चित्तौड़गढ़. कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन का आदेश दिया और लोगों से घरों में ही रहने का आव्हान किया है. इसके बावजूद लोग अनावश्यक घरों से निकल रहे हैं. चितौड़गढ़ जिले में भी लगातार कोरोना की चेन तोड़ने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
ऐसे में चितौड़गढ़ जिला कलेक्टर चेतनराम देवड़ा ने गीत गाकर लोगों से कोरोना की चेन तोड़ने का आह्वान किया है. जानकारी के अनुसार चितौड़गढ़ जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए और लोगों को इसकी चेन तोड़ने के लिए एक गीत के माध्यम से जागरूक किया है. जिला कलक्टर चेतन देवड़ा का गाया हुआ यह गीत गुरुवार को सोशल मीडिया पर घर-घर में चल रहा है और लोगों ने भी इसको बहुत पसंद किया है.
पढ़ेंः Covid 19 : कोरोना के 5 संदिग्ध नाहटा अस्पताल के आइसोलेशन में, सैंपल जांच के लिए भेजे गए
चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने अपनी स्वयं की प्रेरणा से यह गीत बनाया और उसको सोशल मीडिया पर प्रसारित किया. यह गीत बज रहा है और बार-बार भी सुना जा रहा है. आने वाले दिनों में कोरोना वायरस रोकने के लिए यह गीत निर्णायक साबित भी होगा, जब जिले के सबसे बड़े अधिकारी द्वारा इस प्रकार के प्रयास किए जाते हैं तो उनमें सफलता जरूर मिलती है.