करौली. जिले के समीपवर्ती मासलपुर के खेडिया ग्राम पंचायत के गांव मेंगराकला में प्रकृति का कहर टूटा. जहां एक घर में आकाशीय बिजली गिरने से महिला झुलस गई, साथ ही घर का सामान जलकर राख हो गया. वहीं, बिजली की कड़कती आवाज से आस-पास के क्षेत्र मे हडकंप मच गया और लोग मौके पर जमा हो गए.
जिसके बाद घायल महिला को परिजनों ने करौली के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां महिला का उपचार चल रहा है. सूचना पर पहुंचे मासलपुर तहसीलदार ने आकाशीय बिजली गिरने वाली जगह का मौका मुआयना किया. मासलपुर तहसीलदार ने बताया कि मेंगराकला गांव मे हल्की बूदांबांदी होने के दौरान श्याम सिंह जादौन के मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से रेनू देवी, पत्नी मोनू सिंह जादौन के कमर से नीचे का हिस्सा जल गया. जिसे परिजनों द्वारा करौली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां इसका उपचार चल रहा है. इस हादसे में घर में रखा अनाज, कपड़े और पशुओं का चारा जलकर राख हो गया.