जयपुर. प्रदेश में भाजपा सरकार जब सत्ता में थी. तो सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेलों से जुड़े कई प्रोजेक्ट शुरू किए गए थे. आनन-फानन में आचार संहिता से पहले उनका आधा अधूरा उद्घाटन भी हुआ. लेकिन, वर्तमान में भी यह प्रोजेक्ट उसी स्थिति में है.
सवाई मानसिंह स्टेडियम में बैडमिंटन एकेडमी और खेल भवन का काम भाजपा सरकार के शासन में शुरू हुआ था. आचार संहिता लगने से पहले भाजपा सरकार ने अधूरे प्रोजेक्ट्स का ही उद्घाटन कर दिया. इसके बाद कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई और खेल विभाग की जिम्मेदारी कांग्रेस ने अशोक चांदना को दी.
खेल मंत्री अशोक चांदना का इन अधूरे पड़े प्रोजेक्ट को लेकर कहना है कि पिछली सरकार ने बिना सोचे समझे खेल से जुड़े स्ट्रक्चर खड़े किए. जबकि इसका कुछ पैसा खिलाड़ियों की ट्रेनिंग पर खर्च किया जाता तो प्रदेश में शायद बेहतर खिलाड़ी तैयार हो सकते थे. चांदना ने कहा कि खेल से जुड़े जो प्रोजेक्ट अधूरे पड़े हैं, उनको पूरा किया जाएगा. लेकिन, इससे पहले उनका प्रयास है कि खिलाड़ियों के हितों में काम किया जाए. क्योंकि प्रदेश में खेल से जुड़े स्ट्रक्चर की कमी नहीं है. लेकिन खिलाड़ियों के अभाव में इन स्ट्रक्चर का उपयोग सही तरीके से नहीं हो पा रहा है.