जयपुर. राजधानी की आमेर थाना पुलिस ने चोरी के आरोप में चार वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. जिसमें रामगंज निवासी फरमान, नोखा निवासी मुलाजिम, आमेर निवासी अजय नागर और अजमेर निवासी मोनू जागा को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि पुलिस ने इसके साथ 3 बाल अपचारियों को निरुद्ध करके उनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल, मोटरसाइकिल के पार्ट्स और एक स्कूटी बरामद की है. तीनों बाल अपचारियों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है और मामले की छानबीन जारी है.
आमेर थाना एएसआई जगदीश ने बताया कि आरोपी रात के समय शराब पार्टी कर योजनाबद्ध तरीके से रेकी कर मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. इसके बाद मोटरसाइकिलों को सस्ते दामों पर बेच देते थे. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की स्पेशल टीम का गठन किया गया.
बता दें कि डीसीपी नॉर्थ मनोज कुमार के निर्देशानुसार आरोपियों की तलाश की गई. मोटरसाइकिल चोरों के साथ चोरी का माल खरीदने वालो को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई वारदातों के खुलासे होने की संभावना है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.