बूंदी. प्रदेश में 9 दिनों से जारी गुर्जर आरक्षण आंदोलन मामला पूरी तरह से समाप्त हो चुका है. सरकार की वार्ता के बाद व्यवस्था पटरी पर है. आंदोलन समाप्त होने पर गहलोत सरकार के खेल मंत्री और हिण्डोली विधायक अशोक चांदना ने गुर्जर आरक्षण समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी बैंसला को सही समय पर आंदोलन समाप्त करने पर बधाई दी है.
साथ ही अशोक चांदना ने सीएम अशोक गहलोत के सकारात्मक निर्णय की सराहना की है. उन्होंने कहा है कि जिस तरह बीजेपी सरकार ने कुछ सालो पहले हुए गुर्जर आंदोलन में कही गुर्जर भाइयों को आंदोलन के दौरान गोलियों से छलनी कर दिया था, ऐसा गहलोत सरकार में नहीं हुआ जिसका पूरा श्रेय वर्तमान सीएम अशोक गहलोत को ही जाता है क्योंकि यह उनका ही कौशल है.
चांदना ने पूर्व भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार के समय गुर्जरों के साथ कोई वार्ता नहीं की थी और सीधा कई गुर्जरों को मौत के घाट उतार दिया था. लेकिन कांग्रेस सरकार ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुर्जर आंदोलन पर विशेष निगाह रखी. एक टीम का घटन किया और गुर्जर आरक्षण समिति से लगातार वार्ता की. हर बिंदु पर सहमति बनाते हुए उनकी सारी मांगे मांग ली.
अशोक चांदना ने बैंसला जी को बधाई दी कि उन्होंने सही समय पर आंदोलन रोक दिया. साथ ही चांदना ने 9 दिनों तक प्रदेश की जनता को हुई काफी दिक्कतों पर प्रदेश की जनता से माफी मांगी. मंत्री अशोक चांदना ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीदों को नमन किया. और इस मामले पर किसी को भी राजनीति ना करने की सलाह दी.