बिकानेर. पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेसी नेता रामेश्वर डूडी की हत्या की साजिश के खुलासे को लेकर जिले के मुख्यालय सहित सभी उपकरण मुख्यालयों पर धरने प्रदर्शन हुए. धरने में कांग्रेस के नेताओं के साथ ही भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सहीराम दुसाद और भाजपा के नेता भी शामिल रहे.
बता दें कि धरना प्रदर्शन में मौजूद नेताओं की मांग है कि मामले की जांच सीबीआई या एसओजी से करवाई जाए. साथ ही डूडी को जेड श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाए. इस दौरान अपने भाषण में वक्ताओं ने कहा कि रामेश्वर डूडी राजस्थान के किसानों के प्रतिनिधि हैं. उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी राजस्थान सरकार की है. वहीं नेताओं का कहना है कि हरियाणा में पकड़े गए दो बदमाश महज एक मोहरा है. इस पूरे घटनाक्रम के पीछे कोई और सूत्रधार है. सरकार को इसका सच सामने लाने के लिए प्रयास करने चाहिए. इसीलिए हम इस पूरे मामले की जांच उच्च स्तरीय एजेंसी से करवाने की मांग कर रहे हैं.
पढ़ें: कोटा: सवा अरब की लागत से बने राजस्थान के सबसे लंबे पुल में दरार, भारी वाहनों के आवागमन पर रोक
सर्वदलीय बैनर तले आयोजित धरने में कमेटी के अध्यक्ष कांग्रेस नेता शशि शर्मा ने कहा कि सरकार ने अभी तक हमारी बात को गंभीरता से नहीं लिया है. जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी हमारा आंदोलन जारी रहेगा. आज एक दिवसीय सांकेतिक धरने के बाद, 23 तारीख को महापड़ाव भी अनिश्चितकालीन समय के लिए शुरू किया जाएगा. उन्होंने प्रदेश में कानून व्यवस्था लचर होने को लेकर भी अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े किए.