ETV Bharat / state

बीकानेर में कोरोना से राहत, 403 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव

पिछले कई दिनों से बीकानेर में लगातार सामने आ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच एक बार फिर शनिवार का दिन बीकानेर के लिए राहत भरी रही. शनिवार शाम में बीकानेर में आई रिपोर्ट में एक भी पॉजिटिव केस नही आया.

bikaner news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, बीकानेर न्यूज
शनिवार को बीकानेर को राहत, 403 रिपोर्ट आई नेगेटिव
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 12:07 AM IST

बीकानेर. बीकानेर में लगातार सामने आ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच शनिवार को बीकानेर ने राहत की खबर सामने आई. शनिवार को बीकानेर में 403 सैंपल की जांच रिपोर्ट पूरी तरह से नेगेटिव आने पर शहरवासियों ने राहत की सांस ली.

वहीं चिकित्सा विभाग की ओर से भी राहत मिली है. बता दें कि बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि शनिवार को 403 सैंपल की रिपोर्ट पूरी तरह से नेगेटिव आई है. वहीं जानकारी के मुताबिक बीकानेर में अब तक करीब 36 हजार सैंम्पल की जांच हो चुकी है.

जिनमें से कुल 757 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं तो वहीं 24 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. बीकानेर में अब तक 281 कोरोना पॉजिटिव रिकवर होकर नेगेटिव हो चुके हैं.

पढ़ें: विधायक जितेंद्र सिंह का बयान, कहा- 10 विधायक गए हैं दिल्ली, लेकिन वह नहीं है किसी की बाड़ेबंदी में

वहीं अबतक 452 एक्टिव केस हैं. उधर बीकानेर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने होम आइसोलेशन के साथ ही कॉरेंटाइन किए हुए लोगों के भौतिक सत्यापन के निर्देश दिए हैं. जिला कलेक्टर ने ब्लॉक सीएमएचओ को दो सदस्यों की टीम बनाकर सत्यापन की रिपोर्ट कलेक्ट्रट भिजवाने के निर्देश दिए हैं.

दूसरी ओर शनिवार से बीकानेर में मेडिकल कॉलेज सेटेलाइट अस्पताल के अलावा गंगाशहर सेटेलाइट अस्पताल के साथ ही उदयरामसर ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना की जांच के लिए सैंपल सेंटर शुरू कर दिया गया है. बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के जनाना अस्पताल की नई बिल्डिंग में भी कोरोना पॉजिटिव रोगियों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर शुरू कर दिया गया है.

बीकानेर. बीकानेर में लगातार सामने आ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच शनिवार को बीकानेर ने राहत की खबर सामने आई. शनिवार को बीकानेर में 403 सैंपल की जांच रिपोर्ट पूरी तरह से नेगेटिव आने पर शहरवासियों ने राहत की सांस ली.

वहीं चिकित्सा विभाग की ओर से भी राहत मिली है. बता दें कि बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि शनिवार को 403 सैंपल की रिपोर्ट पूरी तरह से नेगेटिव आई है. वहीं जानकारी के मुताबिक बीकानेर में अब तक करीब 36 हजार सैंम्पल की जांच हो चुकी है.

जिनमें से कुल 757 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं तो वहीं 24 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. बीकानेर में अब तक 281 कोरोना पॉजिटिव रिकवर होकर नेगेटिव हो चुके हैं.

पढ़ें: विधायक जितेंद्र सिंह का बयान, कहा- 10 विधायक गए हैं दिल्ली, लेकिन वह नहीं है किसी की बाड़ेबंदी में

वहीं अबतक 452 एक्टिव केस हैं. उधर बीकानेर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने होम आइसोलेशन के साथ ही कॉरेंटाइन किए हुए लोगों के भौतिक सत्यापन के निर्देश दिए हैं. जिला कलेक्टर ने ब्लॉक सीएमएचओ को दो सदस्यों की टीम बनाकर सत्यापन की रिपोर्ट कलेक्ट्रट भिजवाने के निर्देश दिए हैं.

दूसरी ओर शनिवार से बीकानेर में मेडिकल कॉलेज सेटेलाइट अस्पताल के अलावा गंगाशहर सेटेलाइट अस्पताल के साथ ही उदयरामसर ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना की जांच के लिए सैंपल सेंटर शुरू कर दिया गया है. बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के जनाना अस्पताल की नई बिल्डिंग में भी कोरोना पॉजिटिव रोगियों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर शुरू कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.