बीकानेर. विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की ओर से ब्लॉक स्तर पर आवेदन की प्रक्रिया के तहत बुधवार को शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला की परंपरागत बीकानेर पश्चिम से मुख्यमंत्री के OSD लोकेश शर्मा ने भी टिकट के लिए दावा ठोक दिया. लोकेश शर्मा ने बीकानेर पश्चिम के साथ ही बीकानेर पूर्व से भी टिकट का आवेदन किया है. शर्मा के अस्वस्थ होने के कारण उनके प्रतिनिधि के रूप में अशोक गहलोत फैंस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि कुमार व्यास ने शहर कांग्रेस के संगठन महासचिव नितिन वत्सस और बीकानेर पूर्व के बी ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोढा को आवेदन पत्र सौंपा.
लगातार दौरों से थे चर्चा में : दरअसल, पिछली कुछ महीनो से लोकेश शर्मा लगातार बीकानेर का दौरा कर रहे थे और उनके दौरों के बाद इस बात को लेकर चर्चा होने लग गई कि वह बीकानेर से चुनाव लड़ना चाहते हैं. बाद में खुद उन्होंने भी चुनाव लड़ने की इच्छा जताई और कल्ला को मार्गदर्शक की भूमिका निभाने तक की बात कह डाली.
पढ़ें : क्या कांग्रेस में बीडी कल्ला को कमजोर करने की हो रही कोशिश ? इन राजनीतिक घटनाक्रम से मिल रहे संकेत
बीकानेर पूर्व से क्यों ? : इस बात को लेकर अंदर खाने में पहले ही चर्चा की जा रही थी कि लोकेश शर्मा का बीकानेर पश्चिम में दौरा करना समझ से परे है, क्योंकि पुष्करणा बाहुल्य सीट पर लोकेश शर्मा को टिकट मिलना आसान नहीं है. लेकिन बीकानेर पूर्व पर किसी ब्राह्मण चेहरे पर कांग्रेस दावा खेल सकती है. ऐसे में यह माना जा रहा था कि लोकेश शर्मा भविष्य में बीकानेर पूर्व से दावेदारी कर सकते हैं.
पूर्व विधानसभा क्षेत्र में भी अच्छी तादाद में ब्राह्मण मतदाता है. यहां तीन बार कांग्रेस ने अलग-अलग जाति के चेहरे मैदान में उतरे, लेकिन अब तक एक भी बार किसी ब्राह्मण चेहरे को मैदान में नहीं उतारा. ऐसे में इस बार कांग्रेस से राजपूत और ब्राह्मण चेहरे को भी टिकट देने की मांग उठ रही है. कांग्रेस की संगठन महासचिव नितिन वत्स ने बताया कि बीकानेर पश्चिम से बीडी कल्ला के अलावा लोकेश शर्मा के साथ कुल 18 लोगों ने दावेदारी की है. वहीं, बीकानेर पूर्व से लोकेश शर्मा के साथ ही शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष मकसूद अहमद सहित 38 दावेदारों ने टिकट के लिए आवेदन किया है.
मंत्री और बेटी ने मांगा टिकट : उधर हाल ही में अनूपगढ़ जिले में शामिल एससी सीट खाजूवाला से कैबिनेट मंत्री गोविंद मेघवाल के साथ ही उनकी बेटी सरिता चौहान और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे मदन मेघवाल के साथ ही छह जनों ने टिकट के लिए आवेदन किया है.