भीलवाड़ा. जिले के चित्तौड़गढ़ मार्ग पर स्थित कपड़ा फैक्ट्री में सोमवार को तड़के सुबह आग लग गई. घटना में करीब 3 करोड़ रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. घटना के दौरान आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं, जिन पर काबू पाने के लिए करीब एक दर्जन दमकल की गाड़ियां लगानी पड़ी.
हादसे को लेकर हमीरगढ़ थानाधिकारी तुलसीराम प्रजापत ने बताया कि चित्तौड़गढ़ रोड पर स्थित कपड़ा फैक्ट्री चेयरमैन प्रोसेस हाउस में आग लग गई. जिसके बाद आग पर काबू पाने के लिए भीलवाड़ा, रायला, चित्तौड़गढ़ और आगूचा से आई 10 से अधिक दमकल की गाड़ियां प्रयास में लगाई गईं. आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है. हालांकि आग की लपटों पर काबू पा लिया गया है, लेकिन अब भी धुआं का उठना जारी जिसे बुझाने का प्रयास जारी है.