भीलवाड़ा. देश में सबसे पहले कोरोना को लेकर हॉट स्पॉट बनी भीलवाड़ा जिले में वर्तमान में भले ही कोरोना संक्रमितों की संख्या कम हो गई है. साथ ही राज्य सरकार के निर्देश पर गाइडलाइन की पालना के लिए जिला प्रशासन सख्त हो गया है.
जहां जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते की ओर से कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है. यह टीमें शहर में जगह-जगह खड़ी रहकर जो लोग सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सहित मास्क नहीं लगाए हुए होते हैं.
उनके चालान काटे जा रहे हैं. साथ ही शहर में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सूचना केंद्र चौराहा व शहर के एंट्री पॉइंट पर यह टीमें हमेशा खड़ी रहती हैं. टीम प्रभारी अंकित सक्सेना ने कहा कि कोरोना खत्म करने के लिए सरकार ने विभिन्न अभियान चला रखे हैं, जिससे लोगों को सतर्क किया जा रहा है.
पढ़ें: जिला परिषद चुनाव के लिए भी जारी करेंगे दृष्टि पत्र और सरकार के खिलाफ ब्लैक पेपर: सतीश पूनिया
वहीं, टीम में नगर परिषद, शिक्षा परिवहन सहित अन्य विभागीय कर्मचारी शामिल हैं. साथ ही जो लोग नियमों की पालना नहीं करते हैं, उनको सोशल डिस्टेंसिंग के लिए 100 रुपये व मास्क नहीं पहनने पर 200 रुपये के चालान काटे जा रहे हैं.