ETV Bharat / state

प्रदेश के तीन उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी सरकारी मशीनरी के भरोसे लड़ रही है चुनाव: सतीश पूनिया

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया एक दिवसीय दौरे पर सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे, जहां गंगापुर कस्बे में उन्होंने तमाम भाजपा संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकारी मशीनरी के भरोसे ही कांग्रेस चुनाव लड़ रही है.

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव, Bhilwara News
पूनिया का सहाड़ा विधानसभा का दौरा
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 10:54 AM IST

भीलवाड़ा. जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में कार्यकर्ताओं को संगठित करने और कार्यकर्ताओं में उर्जा भरने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गंगापुर पहुंचे, जहां भाजपा पदाधिकारियों की बैठक ली. उसके बाद प्रेस से मुखातिब होते हुए पूनिया ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर हमला बोला.

पूनिया का सहाड़ा विधानसभा का दौरा

पूनिया ने कहा कि 17 अप्रैल को मतदान होगा. हमने सबसे पहले जमीनी स्तर पर तैयारी शुरू कर दी थी. बूथ मैनेजमेंट के साथ ही चुनाव संबंधी समस्त तैयारी पूरी है. सामान्य तौर पर चुनाव के दौरान सभी दलों में प्रतिस्पर्धा होती है. हर दल अपनी-अपनी अच्छाइयां बताता है और दूसरे दलों की कमजोरी बताता है लेकिन प्रदेश उपचुनाव में हमारे तीन अहम मुद्दे हैं.

यह भी पढ़ें. पुजारी शंभू मर्डर केस : रातभर जारी रही सियासत, शव लेकर डटे रहे सांसद किरोड़ी लाल मीणा और BJP नेता

सतीश पूनिया ने कहा कि प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, बिगड़ती कानून व्यवस्था ये मुद्दे हैं. राज्य में पिछले 2 साल से ना महिला आयोग का गठन हुआ है. वहीं जो सरकार किसान की बात कर रही है. किसान आयोग का गठन पर भी सरकार जवाब नहीं दे रही है. वर्तमान में हो रहे तीन जगह उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी चुनाव नहीं लड़ रही है क्योंकि कांग्रेस में तो संगठन खत्म हो चुका है. सरकारी मशीनरी के भरोसे चुनाव लड़ रहे हैं.

कांग्रेस पार्टी की सभा में मनरेगा से लाई जा रही भीड़

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सभा में मनरेगा से भीड़ लाई जा रही है. वर्तमान में प्रदेश सरकार को रेमंडेसीवर दवाई की फिक्र नहीं है लेकिन लादू लाल पितलिया की फिक्र है. उनके घर के बाहर पुलिस का जाब्ता तैनात कर दिया गया है. मैं भी कोरोना पोजिटिव हुआ था लेकिन मेरे घर पुलिस का पहरा नहीं था. मुझे लगता है की कांग्रेस को जीतने की जल्दी है या हारने का खौफ है. प्रदेश में हनुमान बेनीवाल की ओर से सरकार गिराने के दौरान भाजपा संगठित नहीं होने के बयान पर सतीश पूनिया ने कहा कि मैं इस मामले पर कुछ नहीं कहूंगा.

भीलवाड़ा. जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में कार्यकर्ताओं को संगठित करने और कार्यकर्ताओं में उर्जा भरने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गंगापुर पहुंचे, जहां भाजपा पदाधिकारियों की बैठक ली. उसके बाद प्रेस से मुखातिब होते हुए पूनिया ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर हमला बोला.

पूनिया का सहाड़ा विधानसभा का दौरा

पूनिया ने कहा कि 17 अप्रैल को मतदान होगा. हमने सबसे पहले जमीनी स्तर पर तैयारी शुरू कर दी थी. बूथ मैनेजमेंट के साथ ही चुनाव संबंधी समस्त तैयारी पूरी है. सामान्य तौर पर चुनाव के दौरान सभी दलों में प्रतिस्पर्धा होती है. हर दल अपनी-अपनी अच्छाइयां बताता है और दूसरे दलों की कमजोरी बताता है लेकिन प्रदेश उपचुनाव में हमारे तीन अहम मुद्दे हैं.

यह भी पढ़ें. पुजारी शंभू मर्डर केस : रातभर जारी रही सियासत, शव लेकर डटे रहे सांसद किरोड़ी लाल मीणा और BJP नेता

सतीश पूनिया ने कहा कि प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, बिगड़ती कानून व्यवस्था ये मुद्दे हैं. राज्य में पिछले 2 साल से ना महिला आयोग का गठन हुआ है. वहीं जो सरकार किसान की बात कर रही है. किसान आयोग का गठन पर भी सरकार जवाब नहीं दे रही है. वर्तमान में हो रहे तीन जगह उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी चुनाव नहीं लड़ रही है क्योंकि कांग्रेस में तो संगठन खत्म हो चुका है. सरकारी मशीनरी के भरोसे चुनाव लड़ रहे हैं.

कांग्रेस पार्टी की सभा में मनरेगा से लाई जा रही भीड़

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सभा में मनरेगा से भीड़ लाई जा रही है. वर्तमान में प्रदेश सरकार को रेमंडेसीवर दवाई की फिक्र नहीं है लेकिन लादू लाल पितलिया की फिक्र है. उनके घर के बाहर पुलिस का जाब्ता तैनात कर दिया गया है. मैं भी कोरोना पोजिटिव हुआ था लेकिन मेरे घर पुलिस का पहरा नहीं था. मुझे लगता है की कांग्रेस को जीतने की जल्दी है या हारने का खौफ है. प्रदेश में हनुमान बेनीवाल की ओर से सरकार गिराने के दौरान भाजपा संगठित नहीं होने के बयान पर सतीश पूनिया ने कहा कि मैं इस मामले पर कुछ नहीं कहूंगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.