भीलवाड़ा. प्रदेश के चिकित्सा मंत्री और भीलवाड़ा जिले के सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव के प्रभारी रघु शर्मा भीलवाड़ा आए. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार कृषि कानून को लेकर किसानों की गर्दन पूंजीपतियों के हाथ में सौंपने की तैयारी कर रही है. भाजपा लच्छेदार भाषण और धर्म के नाम पर राजनीति करके कितने दिन सत्ता में आएगी जनता अब समझ चुकी है.
राजस्थान में चारों विधानसभा उपचुनाव में विपक्ष भी मजबूत है के सवाल पर चिकित्सा मंत्री ने कहा कि भाजपा में वर्टिकल डिवीजन है. जिस तरह कोटा, भरतपुर में अलग-अलग सम्मेलन होने की खबरें आ रही है. एक गुट कह रहा है कि वसुंधरा को मुख्यमंत्री घोषित करो. जबकि दूसरा गुट वसुंधरा के गुट को साफ करने में लगा है. भाजपा के राजनेता यह कहते तो है कि भाजपा अनुशासित पार्टी है लेकिन अनुशासित पार्टी की अनुशासन की भी धज्जियां उड़ रही है.
यह भी पढ़ें. Exclusive: भीलवाड़ा सांसद की डायरी में राजनीति का 'बहीखाता', अंगुलियों की टिप्स पर रहते हैं समीकरण
गुलाबचंद कटारिया और राजेंद्र राठौड़ पर निशाना साधते बोले कि यह हमारे पर G-23 का आरोप लगाते थे. अब G-20 के बारे में कटारिया और राठौड़ का क्या कहना है. कुछ विधायक सदन में नहीं बोलने का आरोप लगा रहे हैं. भाजपा के पतन का कारण वो खुद ही बन रहे हैं. बीजेपी में भी दो फाड़ है. सत्ता तो अभी आई ही नहीं है. उससे पहले ही भाजपा के राजनेता कुलड़ी में गुड फोड़ रहे हैं.
वहीं किसान आंदोलन को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए रघु शर्मा ने कहा कि हाल ही के प्रदेश के तमाम जिला मुख्यालय पर पदयात्रा निकाली है. आम आदमी केंद्र सरकार की नीतियों से नाखुश है.
महंगाई सातवें आसमान पर बढ़ी हुई है पेट्रोल, डीजल के दाम भी आसमान छू रहे हैं
प्रदेश में 45 दिनों में 19 बार पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम बढ़े हैं. जिससे आम कंज्यूमर की कमर तोड़ दी है. साथ ही किसानों की गर्दन पूंजीपतियों को सौंपने की तैयारी कर रही है. भाजपा पूरी तरह फेल हो चुकी है. देश में जीडीपी लगातार गिर रही है. लच्छेदार भाषण और धर्म के नाम पर राजनीति करके कितने दिन भाजपा सत्ता में आएगी. यह सोचने की बात है. जनता भी अब समझ चुकी है.
यह भी पढ़ें. राजस्थान उपचुनाव की स्थिति...Etv Bharat पर एक्सपर्ट से जानिये राजसमंद सीट का पूरा गणित
प्रदेश में चारों विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर चिकित्सा मंत्री ने कहा कि चारों विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस का परचम लहराएगा और सभी जगह भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा. प्रदेश में कांग्रेस एकजुट है और राहुल गांधी के नेतृत्व में सभी राजनेता प्रचार में जुट गए हैं. वहीं प्रदेश में भाजपा में बिखराव है.