भीलवाड़ा. शहर में एक दिवसीय प्रवास के दौरान आए प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी का भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इसके बाद एक निजी होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए सैनी ने कहा कि मैं प्रदेश की सभी 25 सीटों का दौरा करके आया हूं. हमें विश्वास है कि राष्ट्रवाद और चौकीदार मोदी को जनता 25 की 25 सीटों पर विजय दिलाएगी. आज प्रदेश में बिजली और पानी की किल्लत सामने आने लग गई है वहीं कोऑपरेटिव बैंकों के पास रुपया नहीं है. किसानों और ठेकेदारों को रुपए नहीं मिल रहे हैं. आज प्रदेश सरकार जन विरोध सरकार होकर आर्थिक कंगाली की ओर बढ़ रही हैं.
राहुल गांधी झूठ पर झूठ बोल रहा है और हमें इन बातों पर आश्चर्य हो रहा है की उन्होंने 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ और आलू की फैक्ट्री लगाने वाली बात कही. यदि इनकी सरकार बनती है तो सप्ताह के 7 दिनों में अलग-अलग प्रधानमंत्री बनेगा. इसमें बहुत सारे प्रधानमंत्री है और दूसरी तरफ भाजपा में एक राष्ट्रवाद का प्रहरी नरेंद्र मोदी है इसके कारण आज जनता दोनों में तुलना करके भाजपा के साथ खड़ी है. अब देखना यह है कि लोकसभा चुनाव की जीत का ताज किसके सिर सजता है.