भीलवाड़ा. शहर के राजीव गांधी उद्यान में स्थित धांदोली तालाब में युवक के शव मिलने से सनसनी फैल गई. सुभाष नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर महात्मा गांधी चिकित्सालय स्थित मोर्चरी पर रखवाया. शव 3-4 दिन पुराना लग रहा है. जिसके कारण इसके पहचान नहीं हो पाई है. वहीं पुलिस शव की पहचान के प्रयास कर रही है.
सुभाष नगर थाने के एएसआई दिनेश कुमार ने कहा कि थाने पर सूचना मिली कि शहर के राजीव गांधी उद्यान में स्थित धांदोली तालाब में एक शव तैर रहा है. जिस पर मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला गया और शव की तलाशी ली गई, तो शव पर कोई भी चोट का निशान या फिर पहचान का कोई साधन नहीं मिला.
मृतक का शव 3 से 4 दिन पुराना लग रहा है, और इसकी पहचान नहीं हो पाई. तलाशी के बाद मृतक के शव को जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवाया. जिसकी पहचान के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
पढ़ें- अलवर में श्रमिक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या, आरोपी फरार
शराब पार्टी के विवाद में 1 की मौत
भरतपुर में शराब पार्टी के दौरान 2 दिन पूर्व हुए विवाद में बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं, 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. बता दें कि गांव भदिरा में घर में चल रही शराब पार्टी का विरोध करने पर एक परिवार के 2 पक्ष आपस में भीड़ गए थे.