भीलवाड़ा. पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप हर गुजरते दिन बढ़ता जा रहा है. वहीं भीलवाड़ा जिले में कोरोना वायरस के छह पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. वायरस को देखते हुए शहरी क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को से जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है. जिसको लोकर भाजपा नेता इसकी पालना कराने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दे रहे हैं. वहीं भाजपा के पूर्व मुख्य सचेतक ने ईटीवी भारत से कहा कि राष्ट्र में आने वाले संकट पर भीलवाड़ा के लोग एक साथ मिलकर मुकाबला कर विजय प्राप्त करेंगे.
जनता कर्फ्यू को लेकर भाजपा के पूर्व मुख्य सचेतक कालू लाल गुर्जर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान में ही नहीं पूरे विश्व में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधित किया. उन्होंने बहुत ही मार्मिक तरीके से जनता को संबोधित करते हुए कहा था कि जनता अपने आप को इस महामारी से निपटने के लिए तैयार रखें. पीएम मोदी ने अपने बाल्यकाल के समय होने वाले ब्लैकआउट का भी जनता को उदाहरण दिया. उन्होंने रविवार को जनता कर्फ्यू लगाने का आह्वान किया है. इस महामारी से निपटने के लिए हम भीलवाड़ावासी राष्ट्र में आने वाले संकट का एक साथ मिलकर मुकाबला कर उस पर विजय प्राप्त करेंगे.
पढ़ें. जयपुर में कोरोना वायरस के 12 संदिग्ध मिले, सभी को किया गया आइसोलेट
कालू लाल गुजर्र ने कहा कि रविवार को जनता कर्फ्यू लगाने को लेकर मैंने मेरे विधानसभा क्षेत्र और भीलवाड़ा के समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील की पालना के लिए कहा है.