भीलवाड़ा. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को दोपहर जयपुर से भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ परिसर में डीआइडीएफ योजना की ओर से स्वीकृत न्यू प्रोसेसिंग प्लांट का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे.
इस दौरान प्रदेश के गोपालन मंत्री, कृषि मंत्री और सहकारिता मंत्री भी मुख्यमंत्री के साथ जयपुर मौजूद रहेंगे. वहीं, भीलवाड़ा में शिलान्यास के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में भीलवाड़ा डेयरी अध्यक्ष रामलाल जाट सहित जिले के सांसद, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे.
प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को दोपहर जयपुर सीएमआर से भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ परिसर में डीआइडीएफ योजना की ओर से स्वीकृत न्यू प्रोसेसिंग प्लांट का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे. शिलान्यास के दौरान मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना मौजूद रहेंगे.
वहीं, भीलवाड़ा में जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते, भीलवाड़ा डेयरी अध्यक्ष रामलाल जाट सहित जिले के सांसद और विधायक गण मौजूद रहेंगे. भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ में 74.72 करोड़ रुपए की लागत से ये न्यू प्रोसेसिंग प्लांट बनेगा.
मुख्यमंत्री के वर्चुअल शिलान्यास को लेकर भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की प्रबंध संचालक आशा शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से शुक्रवार को न्यू प्रोसेसिंग प्लांट का वर्चुअल शिलान्यास किया जाएगा. भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ परिसर में ये प्लांट लगेगा. 74.72 करोड़ रुपए की लागत से ये प्लांट बनेगा. इस प्लांट के लगने से जिले के 30 हजार लघु और सीमांत पशुपालक डेरी से जुड़ेंगे और उनकी आजीविका के लिए नए संसाधन खुलेंगे.
पढ़ें- गहलोत सरकार के खिलाफ जनहित के मुद्दों को लेकर भाजपा का 'हल्ला बोल'
इसके साथ ही इस प्लांट से दुग्ध के जो उत्पाद बनेंगे, उनकी गुणवत्ता भी बहुत उच्च स्तर की होगी. ये प्लांट लगने से डेयरी में प्रोडक्शन के साथ ही उच्च गुणवत्ता के प्रोडक्ट बनेंगे. वहीं, पानी बिजली की खपत में कमी आएगी. इससे प्रदूषित पानी भी नहीं निकलेगा और बिल्कुल प्रदूषण नहीं होगा. शिलान्यास कार्यक्रम में प्रदेश के अन्य दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ को भी जोड़ा जाएगा. अब देखना ये होगा कि शिलान्यास होने के बाद ये नया दुग्ध उत्पादक प्रोसेसिंग प्लांट कब बनकर तैयार होता है जिससे जिले के पशुपालकों को अच्छा लाभ मिले.