डीग (भरतपुर). जिले में डीग कस्बे के निकटवर्ती गांव दांतलोठी में शनिवार शाम जमकर तूफानी बारिश हुई. जिसमें इलाके में एक पेड़ की भारी टहनी टूट गई. गांव में पेड़ उखड़ने से कई ग्रामीण घायल हो गए. वहीं इस घटना में एक 55 साल की महिला की मौत हो गई. वहीं अन्य घायलों को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल रेफर किया गया है.
गांव के पूर्व उप सरपंच बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतक महिला जंगल में परिजनों सहित खेत में काम कर रही थी. अचानक मौसम बिगड़ गई. जिसके बाद सभी ने एक पेड़ के नीचे शरण ली. लेकिन तेज आंधी और बारिश के कारण पेड़ टूट गया. जिसमें एक महिला की मौत हो गई. वहीं तूफान में 5 लोग घायल भी हो गए हैं. घायलों को आरबीएम अस्पताल भरतपुर के लिए रेफर कर दिया गया है.
वहीं घटना की जानकारी मिलने पर एएसआई रामबाबू कुंतल पहुंचे मौके पुहंचे. एएसआई ने बताया कि उपखंड के गांव दांतलोठी में तेज अंधड़ के कारण एक पेड़ गिर गया है. जिसके नीचे आने से 55 वर्षीय अधेड़ महिला और पांच व्यक्ति दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्होंने बताया कि भारी मशक्कत और पुलिस जाब्ते के साथ जेसीबी की सहायता से इन लोगों को निकलवाया गया. 5 लोगों को सुरक्षित निकाला गया.
ये पढ़ें: भरतपुर: खेत से मिट्टी उठाने को लेकर नरेगाकर्मियों पर हमला, मेट सहित 5 घायल
वहीं पेड़ के नीचे दबकर एक 55 वर्षीय अधेड़ महिला अधिक घायल हो गई. जिसे सपीएचसी अस्पताल जनूथर लाया गया. जहां डॉक्टर ने काफी कोशिश के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया. 55 वर्षीय अधेड़ महिला का डीग सीएससी अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.