कामां (भरतपुर). क्षेत्र में गुरुवार को कामां कस्बा के दिल्ली दरवाजा सहित कई मोहल्लों की महिलाओं ने जलदाय विभाग कार्यालय पर पहुंचकर पेयजल सप्लाई समय पर नहीं मिलने के चलते जमकर मटका फोड़ प्रदर्शन किया. साथ ही नारेबाजी करते हुए कार्यालय के सामने रोड को भी जाम कर दिया.
घटना का पता चलते ही कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को खुलवाया. नाराज महिलाओं का कहना है कि उन्हें समय पर पानी नहीं मिल पा रही है. जिससे उनके सामने पेयजल सप्लाई की भारी किल्लत आ रही है. ऐसे में उन्होंने जलदाय विभाग कार्यालय पर पहुंचकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए शीघ्र पेयजल व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने की मांग की.
पढे़ं: Special : राजधानी पुलिस का पेट्रोलिंग पर फोकस, चप्पे-चप्पे पर कितनी 'नजर'... जानिए
सहायक अभियंता के चेंबर में फोड़े मटके
पेयजल सप्लाई नहीं मिलने से नाराज आक्रोशित महिलाओं ने सहायक अभियंता के चेंबर में पहुंचकर सभी मटके फोड़े और सहायक अभियंता की कुर्सी को कार्यालय से बाहर निकालकर प्रांगण में डाल दिया.