बम बम भोले के जयकारों के बीच लौटने लगे कावड़िये
भरतपुर जिले के लोगों में भगवान शिव शंकर के प्रति आस्था,कंधों पर सजी-धजी कांवड़,पैरों में छाले के साथ सैकड़ों किलोमीटर लंबा सफर तय कर,हरिद्वार-गंगोत्री गोमुख से गंगा जल लेकर आने वाले कांवडियों की टोलियों का ढोल नगाड़ों के साथ आना शुरू हो गया है.
बम-बम भोले के जयकारों के बीच लौटने लगे कांवड़िया
भरतपुर जिले के लोगों में भगवान शिव शंकर के प्रति आस्था,कंधों पर सजी-धजी कांवड़,पैरों में छाले के साथ सैकड़ों किलोमीटर लंबा सफर तय कर,हरिद्वार-गंगोत्री गोमुख से गंगा जल लेकर आने वाले कांवडियों की टोलियों का ढोल नगाड़ों के साथ आना शुरू हो गया है.