ETV Bharat / state

कामां में ओवरलोड वाहनों ने बिगाड़ी सड़कें, गुस्साए लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

कामां के कैथवाड़ा में ओवरलोड डंफरों ने क्षेत्र की सड़कों को तहस-नहस कर दिया है. इससे गुस्साए लोगों ने डंफरों को रोककर जबरदस्त नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया है.

Kaman news, People protested, overload dumps
कामां में लोगों ने ओवरलोड डंफरों को रोककर किया विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 10:53 AM IST

कामां (भरतपुर). कैथवाड़ा में ओवरलोड डंफरों का रात दिन बेरोकटोक आवागमन चल रहा है, जिसका परिणाम यह निकला है कि ओवरलोड डंफरों ने क्षेत्र में बनी हुई सभी नई सड़कों को तहस-नहस कर दिया है. गुस्साए लोगों ने सड़कों से होकर गुजर रहे सभी ओवरलोड डंफरों को रोक दिया और उनके सामने खड़े होकर परिवहन विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें- बीजेपी सांसद जौनपुरिया का 'कीचड़ ज्ञान' फेल...खुद हुए कोरोना पॉजिटिव

मामला यह है कि कैथवाड़ा क्षेत्र में खनन सामग्री से भरकर ओवरलोड डंफर बेरोकटोक होकर रात-दिन गुजरते हैं. क्षेत्र की ज्यादातर सड़कें कई साल से टूटी हुई थी और लोग टूटी हुई सड़कों पर चलने को मजबूर थे. सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा कुछ समय पहले ही कैथवाडा-झांतली-सीकरी मार्ग, कैथवाड़ा-लुहेसर मार्ग और कैथवाड़ा-अमरूका मार्ग का नवीनीकरण करके नई सड़कें बनाई गई है. नई सड़कों के बनने पर लोगों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन क्षेत्र में चल रहे ओवरलोड डंफरों ने कुछ ही समय में उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

Kaman news, People protested, overload dumps
कामां में लोगों ने ओवरलोड डंफरों को रोककर किया विरोध प्रदर्शन

ओवरलोड डंफरों ने कैथवाड़ा झांतली सड़क को 6 महीने के भीतर ही पूरी तरीके से तोड़ दिया, जबकि कैथवाड़ा लुहेसर सड़क को एक महीने में ही तोड़ दिया. इसके अलावा कैथवाड़ा अमरूका सड़क पर तो अभी काम ही चल रहा है. बावजूद इसके उसे तोड़ दिया गया है. सड़कों की ऐसी हालत देख क्षेत्र के लोगों का धैर्य जवाब दे गया और गुस्साए लोगों ने सोमवार को कैथवाड़ा झांतली मार्ग पर खनन सामग्री भरकर ले जा रहे ओवरलोड डंफरों को रोक दिया.

यह भी पढ़ें- कोटा: एनसीबी ने पकड़ी 85 लाख कीमत की 2 किलो अल्प्राजोलम

साथ ही लोगों ने उनके सामने खड़े होकर परिवहन विभाग के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया. लोगों का कहना है कि अगर इस ओवरलोड के खिलाफ जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं की गई तो, उन्हें आंदोलन को मजबूर होना पड़ेगा. इस दौरान टेकचंद शर्मा, आमीन खान, सुभाष खंडेलवाल, जफरू खान और अन्य काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.

कामां (भरतपुर). कैथवाड़ा में ओवरलोड डंफरों का रात दिन बेरोकटोक आवागमन चल रहा है, जिसका परिणाम यह निकला है कि ओवरलोड डंफरों ने क्षेत्र में बनी हुई सभी नई सड़कों को तहस-नहस कर दिया है. गुस्साए लोगों ने सड़कों से होकर गुजर रहे सभी ओवरलोड डंफरों को रोक दिया और उनके सामने खड़े होकर परिवहन विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें- बीजेपी सांसद जौनपुरिया का 'कीचड़ ज्ञान' फेल...खुद हुए कोरोना पॉजिटिव

मामला यह है कि कैथवाड़ा क्षेत्र में खनन सामग्री से भरकर ओवरलोड डंफर बेरोकटोक होकर रात-दिन गुजरते हैं. क्षेत्र की ज्यादातर सड़कें कई साल से टूटी हुई थी और लोग टूटी हुई सड़कों पर चलने को मजबूर थे. सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा कुछ समय पहले ही कैथवाडा-झांतली-सीकरी मार्ग, कैथवाड़ा-लुहेसर मार्ग और कैथवाड़ा-अमरूका मार्ग का नवीनीकरण करके नई सड़कें बनाई गई है. नई सड़कों के बनने पर लोगों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन क्षेत्र में चल रहे ओवरलोड डंफरों ने कुछ ही समय में उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

Kaman news, People protested, overload dumps
कामां में लोगों ने ओवरलोड डंफरों को रोककर किया विरोध प्रदर्शन

ओवरलोड डंफरों ने कैथवाड़ा झांतली सड़क को 6 महीने के भीतर ही पूरी तरीके से तोड़ दिया, जबकि कैथवाड़ा लुहेसर सड़क को एक महीने में ही तोड़ दिया. इसके अलावा कैथवाड़ा अमरूका सड़क पर तो अभी काम ही चल रहा है. बावजूद इसके उसे तोड़ दिया गया है. सड़कों की ऐसी हालत देख क्षेत्र के लोगों का धैर्य जवाब दे गया और गुस्साए लोगों ने सोमवार को कैथवाड़ा झांतली मार्ग पर खनन सामग्री भरकर ले जा रहे ओवरलोड डंफरों को रोक दिया.

यह भी पढ़ें- कोटा: एनसीबी ने पकड़ी 85 लाख कीमत की 2 किलो अल्प्राजोलम

साथ ही लोगों ने उनके सामने खड़े होकर परिवहन विभाग के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया. लोगों का कहना है कि अगर इस ओवरलोड के खिलाफ जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं की गई तो, उन्हें आंदोलन को मजबूर होना पड़ेगा. इस दौरान टेकचंद शर्मा, आमीन खान, सुभाष खंडेलवाल, जफरू खान और अन्य काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.