ETV Bharat / state

भरतपुर: गायत्री परिवार की पहल, 10 हजार घरों में बांटा जाएगा गंगाजल - News of Bharatpur

कोरोना काल के चलते जो लोग हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए नहीं जा पा रहे, उनके लिए गायत्री विद्या पीठ की तरफ से पहल की गई है. गायत्री विद्या पीठ की इस पहल से लोग घर बैठे गंगा स्नान कर सकेंगे. भरतपुर गायत्री विद्या पीठ की ओर से जिले के 10 हजार घरों में गंगाजल बांटा जाएगा.

Bharatpur Kumbh News,  Rajasthan New
गायत्री विद्या पीठ
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 9:34 PM IST

भरतपुर. कोरोना काल के चलते जो लोग गंगा स्नान के लिए नहीं जा पा रहे उनके लिए गायत्री विद्या पीठ की तरफ से एक पहल की गई है. गायत्री विद्या पीठ की इस पहल से लोग घर बैठे गंगा स्नान का लाभ उठा सकेंगे. भरतपुर गायत्री विद्या पीठ की ओर से जिले के 10 हजार घरों में गंगाजल बांटा जाएगा.

गायत्री विद्या पीठ

वहीं गायत्री विद्या पीठ के ट्रस्टी ने बताया कि साल 2021 में हरिद्वार में महाकुम्भ लगने वाला है. कुम्भ में करोड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठी होती है जो अब कोरोनकाल को देखते हुए संभव नहीं है कि पहले जैसी भीड़ कुम्भ में इकट्ठी हो सके. जिसके लिए शांति कुंज ने उत्तरखण्ड सरकार से मिलकर एक पहल की है.

पढ़ें- भरतपुर: डीग नगरपालिका के वाहनों और फर्नीचर की कुर्की टली

जिसके माध्यम से लोगों के घर गंगाजल पहुंचाया जाएगा. ट्रस्ट के द्बारा गंगाजल की बोतलें तैयार करवाई जा रही हैं. जिसके तहत जिले के 10 हज़ार घरों में गंगाजल की बोतलें बांटी जाएंगी साथ ही लोगों को समझाया जाएगा कि वह नहाने के पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें और कुम्भ का आंनद लें.

भरतपुर: डीग नगरपालिका के वाहनों और फर्नीचर की कुर्की टली

डीग न्यायालय ने नगर पालिका की जेसीबी, 2 ट्रैक्टर, 10 गाड़ियों और अन्य सामान की कुर्की करने का आदेश दिया था. जिसके बाद शुक्रवार को न्यायालय के नाजिर कुर्की करने नगर पालिका कार्यालय पहुंचे. लेकिन अधिशासी अधिकारी के अनुपस्थित होने के चलते कुर्की की कार्रवाई नहीं की जा सकी.

भरतपुर. कोरोना काल के चलते जो लोग गंगा स्नान के लिए नहीं जा पा रहे उनके लिए गायत्री विद्या पीठ की तरफ से एक पहल की गई है. गायत्री विद्या पीठ की इस पहल से लोग घर बैठे गंगा स्नान का लाभ उठा सकेंगे. भरतपुर गायत्री विद्या पीठ की ओर से जिले के 10 हजार घरों में गंगाजल बांटा जाएगा.

गायत्री विद्या पीठ

वहीं गायत्री विद्या पीठ के ट्रस्टी ने बताया कि साल 2021 में हरिद्वार में महाकुम्भ लगने वाला है. कुम्भ में करोड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठी होती है जो अब कोरोनकाल को देखते हुए संभव नहीं है कि पहले जैसी भीड़ कुम्भ में इकट्ठी हो सके. जिसके लिए शांति कुंज ने उत्तरखण्ड सरकार से मिलकर एक पहल की है.

पढ़ें- भरतपुर: डीग नगरपालिका के वाहनों और फर्नीचर की कुर्की टली

जिसके माध्यम से लोगों के घर गंगाजल पहुंचाया जाएगा. ट्रस्ट के द्बारा गंगाजल की बोतलें तैयार करवाई जा रही हैं. जिसके तहत जिले के 10 हज़ार घरों में गंगाजल की बोतलें बांटी जाएंगी साथ ही लोगों को समझाया जाएगा कि वह नहाने के पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें और कुम्भ का आंनद लें.

भरतपुर: डीग नगरपालिका के वाहनों और फर्नीचर की कुर्की टली

डीग न्यायालय ने नगर पालिका की जेसीबी, 2 ट्रैक्टर, 10 गाड़ियों और अन्य सामान की कुर्की करने का आदेश दिया था. जिसके बाद शुक्रवार को न्यायालय के नाजिर कुर्की करने नगर पालिका कार्यालय पहुंचे. लेकिन अधिशासी अधिकारी के अनुपस्थित होने के चलते कुर्की की कार्रवाई नहीं की जा सकी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.