ETV Bharat / state

राज्यों की सीमाएं सील, फिर भी कच्चे रास्तों से लोगों का आवागमन जारी - भरतपुर-यूपी बॉर्डर न्यूज

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्यों की सीमाएं सील की गई है. इसके बावजूद कच्चे रास्तों से लोगों का आवागमन धड़ल्ले से जारी है. भरतपुर के कामां में कच्चे रास्तों से बाइक और ट्रैक्टर-ट्राली से लोग आ-जा रहे हैं. जिसे लेकर क्षेत्र के लोगों ने स्थानीय विधायक जाहिदा खान से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

Sealing boundaries of Bharatpur, Bharatpur News
राज्यों की सीमाएं सील होने के बावजूद कच्चे रास्तों से लोगों का आवागमन जारी
author img

By

Published : May 13, 2020, 2:48 PM IST

कामां (भरतपुर). कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. राज्यों की सीमाएं पूरी तरह सील हैं, जिससे कि लोगों का आवागमन बंद हो और इस कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके. इसके बावजूद कच्चे रास्तों से एक दूसरे गांवों में लोगों का आवागमन जारी है.

राज्यों की सीमाएं सील होने के बावजूद कच्चे रास्तों से लोगों का आवागमन जारी

उत्तर प्रदेश और हरियाणा दो राज्यों की सीमाओं से लगे कामां क्षेत्र के बॉर्डर पर पूरी मुस्तैदी से पुलिसकर्मी तैनात हैं. यहां तक कि ग्रामीणों ने कच्चे रास्ते पर भी खोद दिए और उनमें कटीली झाड़ियां डाल दी. जिसके बाद भी अन्य राज्यों के लोग ट्रैक्टर और बाइकों से आना-जाना कर रहे हैं. इसके लिए वे कच्चे रास्तों का सहारा ले रहे हैं और प्रशासन की आंखों में खुलेआम धूल झोंक रहे हैं.

पढ़ें- जालोर : रानीवाड़ा में पेयजल की बड़ी समस्या, लॉकडाउन के नियमों को ताक पर रखकर दर-दर भटकने को मजबूर ग्रामीण

इसे लेकर गत दिनों क्षेत्रीय विधायक जाहिदा खान ने प्रशासन से अपील की थी कि कच्चे रास्तों पर भी अपनी निगरानी बढ़ाई जाए. जिससे अन्य जगहों से आने वाले लोगों का आवागमन रोका जा सके. अगर कोई आता है तो उसकी जांच कराई जाए. वहीं कामां क्षेत्र में उत्तर प्रदेश से धड़ल्ले से कच्चे रास्तों के माध्यम से लोग कामां आ रहे हैं, जिसके कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ईटीवी भारत ने कच्चे रास्तों का जायजा लिया तो पाया कि कच्चे रास्तों से लोगों का आवागमन जारी था. ट्रैक्टर ट्रॉली में लोग आ रहे थे.

पढ़ें- श्रीगंगानगर से दिल्ली इलाज के लिए गई महिला निकली कोरोना पॉजिटिव, आसपास का एरिया सील

गत दिनों आगरा की एक महिला ऐसे ही बॉर्डर सीमाओं को तोड़कर कामां के बिलौद गांव में आ गई, जहां उसकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. जिसके बाद गांव में कर्फ्यू लगा दिया गया. इसे लेकर क्षेत्र के लोगों की चिंताएं बढ़ने लग गई. प्रशासन ने सभी सीमाएं सील कर रखी है. इस कारण कच्चे रास्तों के माध्यम से लोग बाइक और ट्रैक्टरों के जरिए क्षेत्र में आ रहे हैं. जिसे लेकर क्षेत्र के लोगों ने स्थानीय विधायक जाहिदा खान से अन्य राज्यों से आने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

कामां में पाया गया था जिले का पहला कोरोना पॉजिटिव

कामां क्षेत्र में जिले का पहला कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाया गया था. उसके बाद दूसरे और तीसरे मरीज भी कामां में ही मिले. काफी दिनों तक स्थानीय प्रशासन ने मुस्तैदी से कार्य किया और कोरोना की चेन को तोड़ने में सफलता हासिल की. लेकिन आगरा से एक महिला बॉर्डर सीमाओं को तोड़कर बिलोद गांव पहुंच गई, जहां वह संक्रमित पाई गई.

कामां (भरतपुर). कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. राज्यों की सीमाएं पूरी तरह सील हैं, जिससे कि लोगों का आवागमन बंद हो और इस कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके. इसके बावजूद कच्चे रास्तों से एक दूसरे गांवों में लोगों का आवागमन जारी है.

राज्यों की सीमाएं सील होने के बावजूद कच्चे रास्तों से लोगों का आवागमन जारी

उत्तर प्रदेश और हरियाणा दो राज्यों की सीमाओं से लगे कामां क्षेत्र के बॉर्डर पर पूरी मुस्तैदी से पुलिसकर्मी तैनात हैं. यहां तक कि ग्रामीणों ने कच्चे रास्ते पर भी खोद दिए और उनमें कटीली झाड़ियां डाल दी. जिसके बाद भी अन्य राज्यों के लोग ट्रैक्टर और बाइकों से आना-जाना कर रहे हैं. इसके लिए वे कच्चे रास्तों का सहारा ले रहे हैं और प्रशासन की आंखों में खुलेआम धूल झोंक रहे हैं.

पढ़ें- जालोर : रानीवाड़ा में पेयजल की बड़ी समस्या, लॉकडाउन के नियमों को ताक पर रखकर दर-दर भटकने को मजबूर ग्रामीण

इसे लेकर गत दिनों क्षेत्रीय विधायक जाहिदा खान ने प्रशासन से अपील की थी कि कच्चे रास्तों पर भी अपनी निगरानी बढ़ाई जाए. जिससे अन्य जगहों से आने वाले लोगों का आवागमन रोका जा सके. अगर कोई आता है तो उसकी जांच कराई जाए. वहीं कामां क्षेत्र में उत्तर प्रदेश से धड़ल्ले से कच्चे रास्तों के माध्यम से लोग कामां आ रहे हैं, जिसके कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ईटीवी भारत ने कच्चे रास्तों का जायजा लिया तो पाया कि कच्चे रास्तों से लोगों का आवागमन जारी था. ट्रैक्टर ट्रॉली में लोग आ रहे थे.

पढ़ें- श्रीगंगानगर से दिल्ली इलाज के लिए गई महिला निकली कोरोना पॉजिटिव, आसपास का एरिया सील

गत दिनों आगरा की एक महिला ऐसे ही बॉर्डर सीमाओं को तोड़कर कामां के बिलौद गांव में आ गई, जहां उसकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. जिसके बाद गांव में कर्फ्यू लगा दिया गया. इसे लेकर क्षेत्र के लोगों की चिंताएं बढ़ने लग गई. प्रशासन ने सभी सीमाएं सील कर रखी है. इस कारण कच्चे रास्तों के माध्यम से लोग बाइक और ट्रैक्टरों के जरिए क्षेत्र में आ रहे हैं. जिसे लेकर क्षेत्र के लोगों ने स्थानीय विधायक जाहिदा खान से अन्य राज्यों से आने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

कामां में पाया गया था जिले का पहला कोरोना पॉजिटिव

कामां क्षेत्र में जिले का पहला कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाया गया था. उसके बाद दूसरे और तीसरे मरीज भी कामां में ही मिले. काफी दिनों तक स्थानीय प्रशासन ने मुस्तैदी से कार्य किया और कोरोना की चेन को तोड़ने में सफलता हासिल की. लेकिन आगरा से एक महिला बॉर्डर सीमाओं को तोड़कर बिलोद गांव पहुंच गई, जहां वह संक्रमित पाई गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.