भरतपुर. प्रदेश में लगातार बढ़ते अपराधों को लेकर एबीवीपी ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. गुरुवार को एबीवीपी ने जिले के ट्रैफिक चौराहे से जिला कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ भी नारेबाजी की.
एबीवीपी के पदाधिकारियों का कहना है कि, प्रदेश में दिनोंदिन अपराध बढ़ते जा रहे हैं. इसलिए एबीवीपी प्रदेश के जिला केंद्रों पर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. राज्य सरकार कानून व्यवस्था को बनाए रखने में नाकाम रही है. ऐसे में अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
इस दौरान ABVP के कार्यकर्ताओं ने कहा कि, प्रदेश में आए दिन हत्या, लूट और बलात्कार जैसे संगीन अपराध हो रहे हैं. जिसको लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रदेश भर के जिला केंद्रों पर कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है. साथ ही इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया है. जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस्तीफा देने की मांग की गई है.
ये भी पढ़ेंः भरतपुरः गोशाला में चारे-पानी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं, कीचड़ में फंसकर मर रहीं गाय
इसके अलावा ABVP के कार्यकर्ताओं ने सरकार को चेतावनी दी है अगर राजस्थान में बढ़ते अपराधों पर जल्द रोक नहीं लगाई गई तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तरफ से उग्र आंदोलन किया जाएगा. जिसकी जिम्मेदार खुद राजस्थान सरकार होगी.