कामां (भरतपुर). कस्बे के एक युवक का फोन अचानक फट गया. जिसे देखकर वह दंग रह गया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादास नहीं हुआ.
जानकारी के अनुसार कस्बे के भूमिया बुर्ज मोहल्ला निवासी अजय भारती अपने फोन पर बात कर रहा था. अचानक ही फोन से धुआं उठने लगा युवक ने सतर्कता दिखाते हुए फोन को दूर रख दिया, तभी अचानक फोन से धमाके की आवाज हुई और फोन फट गया. युवक फोन को देखते ही हक्का-बक्का रह गया. वहीं, मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. गनीमत रही कि फोन फटने की वजह से कोई हादसा नहीं हुआ.
फोन में ब्लास्ट होना बना चर्चा का विषय
कामां कस्बा में युवक का फोन ब्लास्ट होना एक चर्चा का विषय बन गया है. लोगों का कहना है, जो लोग ज्यादातर मोबाइल पर व्यस्त रहते हैं. इस कारण मोबाइल गर्म हो जाता है और उसमें ब्लास्ट हो जाता है. इसलिए मोबाइल पर जितनी आवश्यकता हो उतना ही काम करना चाहिए.