ETV Bharat / state

राजस्थान : खुदाई में निकली एक क्विंटल वजनी तिजोरी... - ईटीवी भारत हिंदी न्यूज

भरतपुर में बुधवार रात अटलबंद थाना क्षेत्र के एक प्लॉट में खुदाई का काम किया जा रहा था. इस दौरान एक भारी भरकर लोहे की तिजोरी निकली, जिसका वजन तकरीबन एक क्विंटल बताई जा रही है.

भरतपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, bharatpu news, rajasthan news
खुदाई में निकली एक क्विंटल वजनी तिजोरी
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 5:22 PM IST

भरतपुर. जिले में बीती रात को अटलबंद थाना क्षेत्र के अटलबंद मंडी में प्लॉट की खुदाई का कार्य चल रहा था. जहां खुदाई के दौरान एक भारी भरकर लोहे की तिजोरी निकली. जिसके बारे में काम कर रहे मजदूरों ने प्लॉट मालिक को बताया और देखते ही देखते वहां तिजोरी को देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई.

खुदाई में निकली एक क्विंटल वजनी तिजोरी

साथ ही सूचना के बाद अटलबंद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और तिजोरी को जब्त कर थाने ले आई. जिसके बाद पुलिस की ओर से पुरातत्व विभाग को इस बारे में सूचित किया गया है. सिटी सीओ सतीश वर्मा के मुताबिक देर रात को अटलबंद मंडी में मधु गुप्ता नामक व्यक्ति की प्लॉट की खुदाई में एक तिजोरी मिली है. जिसे पुलिस ने जब्त करते हुए इसकी सूचना पुरातत्व विभाग को दे दी है.

तिजोरी के निकलने की चर्चा पूरे शहर में फैल गई है और लोग कयास लगा रहे हैं कि यह तिजोरी काफी पुरानी हो सकती है. लोगों का कहना है कि पुरातत्व विभाग की ओर से तिजोरी की जांच की जाएगी. उसके बाद ही पता चलेगा कि यह तिजोरी कितनी पुरानी है और इसके अंदर क्या है.

पढ़ें: मार्बल और ग्रेनाइट पर GST की दर 5 प्रतिशत की जाए, किशनगढ़ Granite हब के रूप में विकसित हो : सांसद भागीरथ

खुदाई कार्य कर रहे मजदूर उदय सिंह ने बताया कि जब प्लॉट की खुदाई की जा रही थी, तब वहां एक लोहे की तिजोरी निकली, जिसकी सूचना प्लॉट के मालिक को दी गई. उदय सिंह का कहना है कि इस तिजोरी का वजन तकरीबन एक क्विंटल है.

भरतपुर. जिले में बीती रात को अटलबंद थाना क्षेत्र के अटलबंद मंडी में प्लॉट की खुदाई का कार्य चल रहा था. जहां खुदाई के दौरान एक भारी भरकर लोहे की तिजोरी निकली. जिसके बारे में काम कर रहे मजदूरों ने प्लॉट मालिक को बताया और देखते ही देखते वहां तिजोरी को देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई.

खुदाई में निकली एक क्विंटल वजनी तिजोरी

साथ ही सूचना के बाद अटलबंद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और तिजोरी को जब्त कर थाने ले आई. जिसके बाद पुलिस की ओर से पुरातत्व विभाग को इस बारे में सूचित किया गया है. सिटी सीओ सतीश वर्मा के मुताबिक देर रात को अटलबंद मंडी में मधु गुप्ता नामक व्यक्ति की प्लॉट की खुदाई में एक तिजोरी मिली है. जिसे पुलिस ने जब्त करते हुए इसकी सूचना पुरातत्व विभाग को दे दी है.

तिजोरी के निकलने की चर्चा पूरे शहर में फैल गई है और लोग कयास लगा रहे हैं कि यह तिजोरी काफी पुरानी हो सकती है. लोगों का कहना है कि पुरातत्व विभाग की ओर से तिजोरी की जांच की जाएगी. उसके बाद ही पता चलेगा कि यह तिजोरी कितनी पुरानी है और इसके अंदर क्या है.

पढ़ें: मार्बल और ग्रेनाइट पर GST की दर 5 प्रतिशत की जाए, किशनगढ़ Granite हब के रूप में विकसित हो : सांसद भागीरथ

खुदाई कार्य कर रहे मजदूर उदय सिंह ने बताया कि जब प्लॉट की खुदाई की जा रही थी, तब वहां एक लोहे की तिजोरी निकली, जिसकी सूचना प्लॉट के मालिक को दी गई. उदय सिंह का कहना है कि इस तिजोरी का वजन तकरीबन एक क्विंटल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.