बाड़मेर. बालोतरा में रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. जिसमें रिश्ते में चाचा लगने वाले व्यक्ति ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
नाबालिग पीड़िता ने बालोतरा पुलिस थाने में अपने ही चाचा पर दुष्कर्म, अपहरण और अश्लील फोटो खींच कर ब्लैकमेल करने को लेकर मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता के पिता ने बताया कि उसके रिश्तेदार ने उसकी नाबालिग बेटी के अश्लील फोटो खींच कर ब्लैकमेल किया और उसके साथ दुष्कर्म किया. जिसके बाद पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर मामले की जांच प्रारंभ की और आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड में भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें. चित्तौड़गढ़: ACB की बड़ी कार्रवाई, रोडवेज की सहायक यातायात निरीक्षक और कंडक्टर गिरफ्तार
जानकारी में सामने आया कि आरोपी एक सामाजिक संगठन भी चलाता है. जिसको लेकर उस पर लोगों को गुमराह और झांसा देकर पैसे उगाही के भी गंभीर आरोप हैं. मामले को लेकर बालोतरा पुलिस उप पुलिस अधीक्षक सुभाष खोजा ने बताया कि लड़की के साथ दुष्कर्म करने के मामले में उसके चाचा को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, पीड़िता के 161 व 164 के बयान कर मेडिकल करवा दिया गया है. इस मामले को लेकर पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है.