बाड़मेर. जिला मुख्यालय के एक निजी स्कूल में एक अध्यापक द्वारा एक मासूम की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है. बच्चे की पिटाई इतनी बेरहमी से की गई है कि वह बार-बार दर्द से चिल्ला रहा है. पांचवी क्लास के इस बच्चे की स्कूल में टीचर ने डंडे से पिटाई की है. जिसके बाद परिवार की ओर से थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
कोतवाली थाने में पीड़ित बच्चे के पिता ने एक रिपोर्ट पेश की है. जिसमें उन्होंने बताया है कि उनका बच्चा शहर के एक निजी विद्यालय के पांचवी क्लास में पढ़ता है. दो दिन पहले ही उसके स्कूल के टीचर द्वारा इतनी बेरहमी से पिटाई की गई कि बच्चे के शरीर पर लाल-लाल निशान पड़ गए. जिसके चलते बच्चा बार-बार दर्द से रो रहा है. पीड़ित बच्चे के मुताबिक वह हमेशा की तरह ही उस दिन स्कूल गया. इस दौरान कुछ बच्चे आए और उसे पकड़कर पीटीआई टीचर के पास ले गए. फिर टीचर ने डंडे से बच्चे की खूब पिटाई की.
यह भी पढे़ं. अब आवार पशुओं के आतंक से मिलेगी निजात...बाड़मेर नगर निगम ने बनाई ये रणनीति
वहीं बच्चे ने बताया कि पहले तो टीचर ने पैरों के पीछे वाले हिस्से पर डंडे से मारा. उसके बाद हाथ पर डंडा मारा. जिसके बाद वह दर्द से रोने लगा. फिर मासूम ने इसकी शिकायत प्रिंसिपल मैडम से की. लेकिन प्रिंसिपल ने भी कोई सुनवाई नहीं की. फिर बच्चा जब घर लौटा तो उसने मम्मी को पूरी बात बताई. फिर पीड़ित की मां ने स्कूल में प्रिंसिपल से शिकायत की पर उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने परिजनों ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है.
यह भी पढे़ं. करवा चौथ 2019ः जिला अस्पताल में भर्ती मरीज महिलाओं को #Without Replacement चढ़ाया जा रहा रक्त
इस पूरी घटना के बारे में बाल कल्याण समिति को पता चला तो बाल कल्याण समिति के सदस्य रामकिशोर बच्चे को देखकर दंग रह गए. रामकिशोर का कहना है कि इतनी बुरी तरीके से भी कोई बच्चे की पिटाई कर सकता है क्या. उन्होंने तुरंत परिवार के साथ कोतवाली जाकर मामला दर्ज करवाया. समिति के सदस्य का कहना है कि जिस तरीके से बच्चे की पिटाई की गई है, वह अपने आप में माफ करने लायक नहीं है. इसीलिए हमने मामला दर्ज करवाया है. हमारा मकसद सिर्फ इतना है कि आगे से इस तरीके की कोई भी टीचर ऐसी हरकत करने से पहले सोचें.
इस पूरे मामले में जब कोतवाली थाने के थानेदार को जानकारी दी गई तो वह भी बच्चे को देखकर दंग रह गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.