बाड़मेर. केंद्रीय और राज्य सरकार की ओर से कोविड-19 वैक्सीन आने की स्थिति में व्यापक रूप से टीकाकरण करवाने के लिए तैयारियां करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं. वैक्सीन भंडारण, वितरण एवं वैक्सीन लगाने के संबंध में सभी आधार भूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं जिसको लेकर बाड़मेर में चिकित्सा विभाग की ओर से पूरी तैयारी की गई है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने कहा कि कोरोना का कहर 9 महीनों से झेल रहे हैं.
उन्होंने कहा कोरोना वायरस की वजह से सभी को समस्याएं झेलनी पड़ी. भारत सरकार कोविड-19 की वैक्सीन को लेकर तैयारी कर रही है. केंद्र और राज्य सरकार ने जिला स्तर पर वैक्सीन के आने की स्थिति में तैयार रहने के निर्देश दिए है.
ये भी पढ़ें: जोधपुर : सीट को लेकर विवाद के बाद BSF के SI की बेरहमी से पिटाई, बेहोश होने तक पीटते रहे बदमाश
उन्होंने कहा है कि सरकार और प्रशासन के निर्देश अनुसार शहर के दान जी की होली में वैक्सीनेशन स्टोर स्थापित किया गया है. वहीं वैक्सीनेशन के भंडारण और तापमान निर्धारण के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर दी गई है साथ ही प्रथम चरण में प्राथमिकता के अनुसार व्यक्ति लेने वाले चिकित्सा कर्मियों का डाटाबेस तैयार करने के साथ विभाग अन्य कार्मिकों का डाटाबेस तैयार करने में जुटा हुआ है. सीएमएचओ चौधरी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग बाड़मेर ने वैक्सीनेशन के लिए समस्त तैयारी पूरी कर दी है.
प्रथम चरण में हेल्थ वर्कर्स को लगाया जाएगा टीका...
वैक्सीन के आते ही टीकाकरण का कार्य शुरू हो पाएगा. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में हेल्थ वर्कर को कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा. ऐसे में जिले के करीबन 8000 हेल्थ वर्कर है उन्हें प्रथम चरण में यह टीका लगाया जाएगा.