ETV Bharat / state

विधायक हेमाराम चौधरी का धरना तीसरे दिन भी जारी, कहा-जब तक मांगें नहीं मानी जाएंगी, नहीं हटूंगा

author img

By

Published : May 24, 2021, 2:22 PM IST

कांग्रेस विधायक हेमाराम चौधरी निजी कंपनी के खिलाफ धरने पर डटे हैं. हेमाराम चौधरी का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी, वे धरने से नहीं हटेंगे.

MLA Hemaram Chaudhary demonstration, Barmer News
विधायक हेमाराम चौधरी का धरना तीसरे दिन जारी

बाड़मेर. राजस्थान में कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी लगातार तीसरे दिन भी निजी कंपनी के खिलाफ धरने पर डटे हुए हैं. गुडामालानी विधानसभा के रागेश्वरी टर्मिनल पॉइंट पर हेमाराम चौधरी गुडामालानी में आधुनिक अस्पताल और रोजगार की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर पिछले 72 घंटे से धरना स्थल पर मौजूद है.

इस दौरान हेमाराम चौधरी रात को धरना स्थल पर ही सो जाते हैं. वहीं खाना-पीना कर रहे हैं. 3 दिन बीत जाने के बाद भी कंपनी के अधिकारियों के साथ और हेमाराम चौधरी की मांगों को लेकर कोई सहमति बनती नजर नहीं आ रही है. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी का कहना है कि जब तक मेरी मांगे नहीं मानी जाएगी, तब तक मैं इस धरने से नहीं हटूंगा क्योंकि इससे पहले भी मैं कई बार इन कंपनियों को खत लिख चुका हूं लेकिन कोई भी जवाब देने को तैयार नहीं है. कंपनियों ने किसानों की हजारों बीघा जमीन लेकर लाखों करोड़ों रुपए कमा रही है. सीएसआर फंड पर हमारा हक है, जो हम मांग रहे हैं. इसमें कोई भी नाजायज मांग नहीं है.

यह भी पढ़ें. बाड़मेर: धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक हेमाराम चौधरी, ये है वजह...

विधायक हेमाराम चौधरी सोशल मीडिया से लगातार की अपील कर रहे हैं कि धरना स्थल पर किसी भी प्रकार के कोई भी व्यक्ति नहीं आए क्योंकि इस समय महामारी का दौर चल रहा है. वह अकेले ही धरना स्थल पर मौजूद है. गुडामालानी के उपखंड अधिकारी सहित पुलिस के अधिकारी लगातार कंपनियों के साथ वार्ता कर हेमाराम चौधरी को मनाने में जुटे हैं लेकिन उन्हें कोई सफलता मिलती नजर नहीं आ रही है.

MLA Hemaram Chaudhary demonstration, Barmer News
धरनास्थल पर सोते हेमाराम चौधरी

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी ने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को भेज दिया था. उसके बाद लगातार सचिन पायलट से लेकर पीसीसी चीफ वार्ता होने के बाद उनके तेवर थोड़ी नरम पड़े थे. हेमाराम चौधरी का कहना है कि जब इस्तीफा स्वीकार हो जाएगा, तब उसकी वजह जरूर बताऊंगा. अभी हमारा पारिवारिक मामला है, उसके बाद से यह चौधरी अपने विधानसभा में लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं.

बाड़मेर. राजस्थान में कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी लगातार तीसरे दिन भी निजी कंपनी के खिलाफ धरने पर डटे हुए हैं. गुडामालानी विधानसभा के रागेश्वरी टर्मिनल पॉइंट पर हेमाराम चौधरी गुडामालानी में आधुनिक अस्पताल और रोजगार की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर पिछले 72 घंटे से धरना स्थल पर मौजूद है.

इस दौरान हेमाराम चौधरी रात को धरना स्थल पर ही सो जाते हैं. वहीं खाना-पीना कर रहे हैं. 3 दिन बीत जाने के बाद भी कंपनी के अधिकारियों के साथ और हेमाराम चौधरी की मांगों को लेकर कोई सहमति बनती नजर नहीं आ रही है. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी का कहना है कि जब तक मेरी मांगे नहीं मानी जाएगी, तब तक मैं इस धरने से नहीं हटूंगा क्योंकि इससे पहले भी मैं कई बार इन कंपनियों को खत लिख चुका हूं लेकिन कोई भी जवाब देने को तैयार नहीं है. कंपनियों ने किसानों की हजारों बीघा जमीन लेकर लाखों करोड़ों रुपए कमा रही है. सीएसआर फंड पर हमारा हक है, जो हम मांग रहे हैं. इसमें कोई भी नाजायज मांग नहीं है.

यह भी पढ़ें. बाड़मेर: धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक हेमाराम चौधरी, ये है वजह...

विधायक हेमाराम चौधरी सोशल मीडिया से लगातार की अपील कर रहे हैं कि धरना स्थल पर किसी भी प्रकार के कोई भी व्यक्ति नहीं आए क्योंकि इस समय महामारी का दौर चल रहा है. वह अकेले ही धरना स्थल पर मौजूद है. गुडामालानी के उपखंड अधिकारी सहित पुलिस के अधिकारी लगातार कंपनियों के साथ वार्ता कर हेमाराम चौधरी को मनाने में जुटे हैं लेकिन उन्हें कोई सफलता मिलती नजर नहीं आ रही है.

MLA Hemaram Chaudhary demonstration, Barmer News
धरनास्थल पर सोते हेमाराम चौधरी

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी ने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को भेज दिया था. उसके बाद लगातार सचिन पायलट से लेकर पीसीसी चीफ वार्ता होने के बाद उनके तेवर थोड़ी नरम पड़े थे. हेमाराम चौधरी का कहना है कि जब इस्तीफा स्वीकार हो जाएगा, तब उसकी वजह जरूर बताऊंगा. अभी हमारा पारिवारिक मामला है, उसके बाद से यह चौधरी अपने विधानसभा में लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.