बाड़मेर. शहर की सरकार के मुखिया नवनिर्वाचित सभापति दिलीप माली ने सोमवार को नगर परिषद के कॉन्फ्रेंस हॉल में नगर परिषद के अधिकारियों, कर्मचारी गण और सफाई व्यवस्था से जुड़े कर्मचारियों के साथ बैठक लेकर स्पष्ट निर्देश दिए कि परिषद के सभी अधिकारी, कर्मचारी गण अपने कार्यप्रणाली में सुधार लाएं अन्यथा किसी भी तरीके से कोताही बर्दाश्त नहीं होगी.
नगर परिषद सभापति दिलीप माली ने कहा कि शहर के आवारा पशुओं को नंदी शाला में शिफ्ट करने का कार्य जो चुनाव की वजह से रुका था उसे अब सघनता से किया जाएगा. जिससे आमजन को आवारा पशुओं से निजात मिलेगी.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर भी विशेष अभियान शुरू किया जाएगा. साथ ही कहा कि नगर परिषद में छोटे-छोटे कार्य हेतु आने वाले आमजन के कार्यों को संवेदनशीलता से तत्परता से निपटाया जाए ताकि उन्हें बार-बार नगर परिषद के चक्कर नहीं काटने पड़ें.
पढ़ें- मालाणी एक्सप्रेस को बंद करने की घोषणा से बालोतरा की जनता नाराज
बैठक में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि बाड़मेर की जनता ने कांग्रेस पर लगातार तीसरी बार विश्वास व्यक्त किया है. हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि हम उस पर खरा उतरे और कल से ही शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर अभियान चलाया जाए ताकि शहर में एक संदेश जाए. इसके साथ ही जैन ने कहा कि शहर में टूटी सड़कों को लेकर भी गंभीरता दिखाते हुए जल्द ही पेच कराने के निर्देश दिए.