बाड़मेर. पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) के दामों को लेकर राजस्थान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंप के आगे धरना प्रदर्शन करके विरोध दर्ज करवाया. कांग्रेस का कहना है कि एक ओर जहां अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल के दामों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है तो वहीं दूसरी तरफ देश में पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Pradesh Congress Committee)के आह्वान पर शनिवार को बाड़मेर जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंपों के आगे धरना प्रदर्शन किया. बाड़मेर शहर के सुभाष चौक स्थित पेट्रोल पंप के आगे कांग्रेस के जिला अध्यक्ष फतेह खान के नेतृत्व में नगर परिषद के सभापति दिलीप माली, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ,उपसभापति सुल्तान सिंह, उप प्रधान छोटू सिंह सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध किया.
कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष फतेह खान ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज जिले भर में सभी ब्लॉकों पर कांग्रेस कार्यकर्ता पेट्रोल पंप के आगे धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
पढ़े: Delhi Fuel Price Update: आसमान छूते पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में जानिए कितना है रेट
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दामों से आमजन का बजट पूरी तरह से गड़बड़ा गया है. केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर महंगाई की मार यही है मोदी सरकार के नारे के साथ आज जिले भर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने पेट्रोल पंप के आगे धरना प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार की ओर से बढ़ाई गई ड्यूटी को कम कर आमजन को राहत देने की मांग की.