सिवाना (बाड़मेर). जिले के सिवाना क्षेत्र के मोकलसर कस्बे से निकलने वाले नेशनल हाइवे 325 पर तेज रफ्तार कार ने एक बालिका को टक्कर मार दी. हादसे में बालिका की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. स्थानीय पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक मोकलसर कस्बे से निकलने वाले नेशनल हाइवे 325 पर वीर बावसी मंदिर के आगे सड़क पार कर रही बालिका सोनिया को तेज रफ्तार में आ रही कार ने टक्कर मार दी. कार की टक्कर के कारण गंभीर रूप से घायल हुई बालिका को इलाज के लिए कस्बे के प्राथमिक अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने बालिका को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर मोकलसर पुलिस चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर दुर्गाराम ने अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घटनाक्रम की जानकारी ली.
पढ़ेंः Road Accident in Churu: चूरू में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
पढ़ेंः Road Accident in Bhilwara : बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलटी कार, 1 की मौत, 3 घायल
पुलिस ने बालिका का शव कब्जे में लेकर सिवाना सामुदायिक चिकित्सालय ले गई. मृतका के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतका सोनिया के पिता हप्पा राम भील की कुछ साल पूर्व इसी जगह पर सड़क दुर्घटना में मौत हुई थी. बालिका की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, पुलिस कार के चालक की तलाश में जुट गई है.