अंता (बारां ). जिले के जयनगर में रविवार को हार्वेस्टर मशीन से सोयाबीन की फसल कटी जा रही थी, तभी आचानक हार्वेस्टर मशीन कुएं में जा गिरी. वहीं समय रहते ड्राइवर ने मशीन से कूदकर अपनी जान बचाई. महावीर नागर हांपाहेडी ने बताया की दोहपर लगभग 1 बजे सोयाबीन काटते समय हार्वेस्टर मशीन कुए में जा गिरी.
पढ़ें: सुमन गुर्जर तो महज एक मोहरा, अगर CM गहलोत वाकई गांधीवादी हैं तो जांच कराएं : विधायक लाहोटी
वहीं चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई. हार्वेस्टर के कुए में गिरने की सूचना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर जमा हो गए. वहीं क्रेन की सहायता से हार्वेस्टर मशीन को कुए से बाहर निकाला गया. तब जाकर गांव के लोगों ने राहत की सांस ली.