बांसवाड़ा. शहर में शनिवार को दिन भर उमस के बाद आखिरकार शाम को बादल पसीजे और तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू हुई जो बाद में तेज बारिश में तब्दील हो गई.
शहर में सुबह से ही उमस के कारण लोग दिन भर पसीने से तरबतर रहे. इस बीच तेज धूप से भी लोग परेशान दिखे. बिजली कटौती के चलते हालत और भी खराब हो गई. शाम करीब 4 बजे अचानक बादल उमड़े और बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ जो देखते ही देखते बारिश में तब्दिल हो गया. इससे ठंडक छा गई और लोगों को उमस से राहत मिली. करीब 15 मिनट तक चली बारिश के दौरान सड़कों पर सन्नाटा छा गया.
मौसम ठंडा होने के बाद लोग अपने घरों से निकले. बता दें कि शुक्रवार रात भी शहर में बूंदाबांदी हुई थी. इसके बाद से शहर के अधिकांश हिस्सों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी. जिले के कई क्षेत्रों में अभी भी बिजली आपूर्ति ठप है.