ETV Bharat / state

पोषाहार वितरण की हकीकत का पता लगाने के लिए अधिकारी करेंगे रेंडम निरीक्षण : मंत्री ममता भूपेश - officials meeting

प्रदेश की महिला एवं बाल विकास (स्वतंत्र प्रभार) ममता भूपेश गुरुवार को बांसवाड़ा पहुंची. इस दौरान महिला बाल विकास, जन अभियोग निराकरण, अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर योजनाओं पर समीक्षा की.

ममता भूपेश बांसवाड़ा दौरा, Mamta Bhupesh visits Banswara
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 8:24 PM IST

बांसवाड़ा . प्रदेश की महिला एवं बाल विकास (स्वतंत्र प्रभार) ममता भूपेश गुरुवार को बांसवाड़ा पहुंची. जहां उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता से मिली. जहां उन्होंने महिला बाल विकास, जन अभियोग निराकरण, अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर योजनाओं पर समीक्षा की.

ममता भूपेश गुरुवार को बांसवाड़ा दौरे पर पहुंची

इससे पूर्व राज्यमंत्री ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि वाकई कुपोषण के मामले में बांसवाड़ा की स्थिति चिंताजनक है. इसीलिए इस माह चलाए जा रहे पोषण माह में बांसवाड़ा दौरे पर आई, ताकि देख सको की वास्तव में पोषण माह का संचालन ढंग से हो रहा है या नहीं. वहीं ममता ने कहा कि जिले में कुपोषण मुक्ति के लिए अच्छा काम किया जा रहा है.

एक एनजीओ को नियमों से परे जाकर आंगनबाड़ियों तक पोषाहार पहुंचाने का ठेका दिए जाने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि इसके संबंध में की शिकायत मिली है. इसकी समीक्षा करेंगे कि आखिर यह ठेका कब से चल रहा है और किन आदेशों के तहत एनजीओ को ठेका दिया गया.

यह भी पढ़ें. उपवास धारियाें के बहुमान में भव्य शोभायात्रा का आयोजन

वहीं इसके लिए मंत्री, विधायक और जिला प्रमुख सहित प्रमुख जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर उनके सुझावों को ध्यान में रखते हुए दोषी पाए जाने पर एनजीओ के खिलाफ उचित कदम उठाया जाएगा. इस प्रकार की शिकायतों को देखते हुए हर मुख्यालय पर पहुंचकर इसकी समीक्षा की जा रही है.

वहीं बांसवाड़ा में जिला कलेक्टर को पोषाहार वितरण की वास्तविकता का पता लगाने के लिए रेंडमली अधिकारियों से औचक निरीक्षण करवाने को कहा गया है. वहीं बच्चों की जिंदगी के साथ किसी प्रकार का कोई खिलवाड़ नहीं हो. इसके लिए जो भी जरूरी होगा सरकार कदम उठाएगी.

बांसवाड़ा . प्रदेश की महिला एवं बाल विकास (स्वतंत्र प्रभार) ममता भूपेश गुरुवार को बांसवाड़ा पहुंची. जहां उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता से मिली. जहां उन्होंने महिला बाल विकास, जन अभियोग निराकरण, अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर योजनाओं पर समीक्षा की.

ममता भूपेश गुरुवार को बांसवाड़ा दौरे पर पहुंची

इससे पूर्व राज्यमंत्री ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि वाकई कुपोषण के मामले में बांसवाड़ा की स्थिति चिंताजनक है. इसीलिए इस माह चलाए जा रहे पोषण माह में बांसवाड़ा दौरे पर आई, ताकि देख सको की वास्तव में पोषण माह का संचालन ढंग से हो रहा है या नहीं. वहीं ममता ने कहा कि जिले में कुपोषण मुक्ति के लिए अच्छा काम किया जा रहा है.

एक एनजीओ को नियमों से परे जाकर आंगनबाड़ियों तक पोषाहार पहुंचाने का ठेका दिए जाने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि इसके संबंध में की शिकायत मिली है. इसकी समीक्षा करेंगे कि आखिर यह ठेका कब से चल रहा है और किन आदेशों के तहत एनजीओ को ठेका दिया गया.

यह भी पढ़ें. उपवास धारियाें के बहुमान में भव्य शोभायात्रा का आयोजन

वहीं इसके लिए मंत्री, विधायक और जिला प्रमुख सहित प्रमुख जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर उनके सुझावों को ध्यान में रखते हुए दोषी पाए जाने पर एनजीओ के खिलाफ उचित कदम उठाया जाएगा. इस प्रकार की शिकायतों को देखते हुए हर मुख्यालय पर पहुंचकर इसकी समीक्षा की जा रही है.

वहीं बांसवाड़ा में जिला कलेक्टर को पोषाहार वितरण की वास्तविकता का पता लगाने के लिए रेंडमली अधिकारियों से औचक निरीक्षण करवाने को कहा गया है. वहीं बच्चों की जिंदगी के साथ किसी प्रकार का कोई खिलवाड़ नहीं हो. इसके लिए जो भी जरूरी होगा सरकार कदम उठाएगी.

Intro:
बांसवाड़ा ।प्रदेश की महिला एवं बाल विकास (स्वतंत्र प्रभार) ममता भूपेश आज बांसवाड़ा पहुंची। उन्होंने यहां कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता के साथ महिला बाल विकास के साथ जन अभियोग निराकरण, अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर योजनाओं की समीक्षा की । Body:इससे पूर्व राज्यमंत्री ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि वाकई कुपोषण के मामले में बांसवाड़ा की स्थिति चिंताजनक है। इसीलिए इस माह चलाए जा रहे पोषण माह में मैं बांसवाड़ा आई हूं ताकि देख सको की वास्तव में पोषण महा का संचालन ढंग से हो रहा है या नही। जिला कलेक्टर गुप्ता की पीठ थपथपाते हुए ममता भूपेश ने कहा कि उनके द्वारा जिले में कुपोषण मुक्ति के लिए अच्छा काम किया जा रहा है। एक एनजीओ को नियमों से परे जाकर आंगनबाड़ियों तक पोषाहार पहुंचाने का ठेका दिए जाने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि हमें इससे की शिकायत मिली है और हम इसकी समीक्षा करेंगे कि आखिर यह ठेका कब से चल रहा है और किन आदेशों के तहत एनजीओ को ठेका दिया गया। इसके लिए यहां के मंत्री विधायक जिला प्रमुख सहित प्रमुख जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर उनके सुझावों को ध्यान में रखते हुए दोषी पाए जाने पर एनजीओ के खिलाफ उचित कदम उठाया जाएगा। पोषाहार वितरण मैं गड़बड़ियों की शिकायत पर राज्य मंत्री ने माना कि प्रदेशभर से इस प्रकार की शिकायतें आ रही है। Conclusion:इस प्रकार की शिकायतों को देखते हुए मैं हर मुख्यालय पर पहुंचकर इसकी समीक्षा कर रही हूं। बांसवाड़ा में जिला कलेक्टर को पोषाहार वितरण की वास्तविकता का पता लगाने के लिए रेंडमली अधिकारियों से औचक निरीक्षण करवाने को कहा गया है। हम भी चाहते हैं कि बच्चों की जिंदगी के साथ किसी प्रकार का कोई खिलवाड़ नहीं हो। इसके लिए जो भी जरूरी होगा सरकार कदम उठाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.