बांसवाड़ा . प्रदेश की महिला एवं बाल विकास (स्वतंत्र प्रभार) ममता भूपेश गुरुवार को बांसवाड़ा पहुंची. जहां उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता से मिली. जहां उन्होंने महिला बाल विकास, जन अभियोग निराकरण, अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर योजनाओं पर समीक्षा की.
इससे पूर्व राज्यमंत्री ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि वाकई कुपोषण के मामले में बांसवाड़ा की स्थिति चिंताजनक है. इसीलिए इस माह चलाए जा रहे पोषण माह में बांसवाड़ा दौरे पर आई, ताकि देख सको की वास्तव में पोषण माह का संचालन ढंग से हो रहा है या नहीं. वहीं ममता ने कहा कि जिले में कुपोषण मुक्ति के लिए अच्छा काम किया जा रहा है.
एक एनजीओ को नियमों से परे जाकर आंगनबाड़ियों तक पोषाहार पहुंचाने का ठेका दिए जाने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि इसके संबंध में की शिकायत मिली है. इसकी समीक्षा करेंगे कि आखिर यह ठेका कब से चल रहा है और किन आदेशों के तहत एनजीओ को ठेका दिया गया.
यह भी पढ़ें. उपवास धारियाें के बहुमान में भव्य शोभायात्रा का आयोजन
वहीं इसके लिए मंत्री, विधायक और जिला प्रमुख सहित प्रमुख जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर उनके सुझावों को ध्यान में रखते हुए दोषी पाए जाने पर एनजीओ के खिलाफ उचित कदम उठाया जाएगा. इस प्रकार की शिकायतों को देखते हुए हर मुख्यालय पर पहुंचकर इसकी समीक्षा की जा रही है.
वहीं बांसवाड़ा में जिला कलेक्टर को पोषाहार वितरण की वास्तविकता का पता लगाने के लिए रेंडमली अधिकारियों से औचक निरीक्षण करवाने को कहा गया है. वहीं बच्चों की जिंदगी के साथ किसी प्रकार का कोई खिलवाड़ नहीं हो. इसके लिए जो भी जरूरी होगा सरकार कदम उठाएगी.