बांसवाड़ा. जिले के मलवासा इलाके में पुलिस को सोमवार शाम एक युवक की सड़क किनारे लाश मिली. जानकारी के मुताबिक युवक सुबह घर से निकला था, लेकिन शाम को उसके घर पर सड़क किनारे मृत हालत में मिलने की सूचना पहुंची. हैरत की बात यह है कि मृतक की बाइक सड़क पर खड़ी मिली और उसके गले में निशान भी पाया गया है. जिसे देखते हुए परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. जबकि पुलिस की नजर पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर है. पुलिस भी अचानक हुई मौत को लेकर हैरान है.
मामला दरअसल शहर विधायक और जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया की गृह पंचायत का है. माही नहर के किनारे सड़क पर युवक की लाश मिलने की खबर पाकर आस-पास के गांव से लोग दौड़ पड़े. मलवासा निवासी विठला नामक व्यक्ति भी वहां पहुंचा तो अपने चचेरे भाई 25 वर्षीय बापू लाल पुत्र प्रभु बामणिया की लाश देखकर घबरा गया.
पढ़ेंः 9 अप्रैल को शब-ए-बरात का त्योहार, घर में रहकर कोरोना से बचाव की दुआ करने की अपील
रहस्य में उलझी मौत
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि बापू लाल सुबह मोटरसाइकिल लेकर अपने घर से निकला था. उसके बाद उसकी मौत की सूचना ही परिजनों तक पहुंची. घटनास्थल पर पाए गए तथ्यों के आधार पर परिजनों द्वारा इस पूरे मामले को हत्या करार दिया गया है. बापू लाल की लाश सड़क किनारे पड़ी थी, जबकि उसकी बाइक उससे कुछ दूर डामर सुधा सड़क पर खड़ी थी.
परिजनों का कहना है कि एक्सीडेंट में मौत होने पर बाइक को नुकसान पहुंचना चाहिए था, जबकि बाइक पर एक खरोच तक नहीं थी. वहीं एक्सीडेंट की स्थिति में बाइक स्टैंड पर कैसे खड़ी रह सकती है. सबसे आश्चर्य की बात यह है कि मृतक के गले में एक निशान भी देखा गया है. वहीं परिजन इन तथ्यों के आधार पर इसे हत्या का मामला मान कर चल रहे हैं.
पढ़ेंः लॉक डाउन: जयपुर में दुकानों और मंडियों में अभी भी जनता की भीड़ उमड़ रही
सूचना पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया है. थानाधिकारी बाबूलाल मुरारिया ने परिजनों की आशंका के आधार पर शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया. अचानक हुई इस मौत को लेकर मुरारिया ने हैरानी जताते हुए मृतक का कोरोना टेस्ट करवाने की बात कही है.