ETV Bharat / state

ACB action in Banswara: एसीबी ने 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए डॉक्टर को किया गिरफ्तार - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

बांसवाड़ा में एसीबी टीम ने कार्रवाई करते हुए एक चिकित्सक को (ACB arrests doctor taking bribe in Banswara) 8 हजार रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है. एसीबी टीम चिकित्सक के आवास व अन्य प्रतिष्ठान पर सर्च की कार्रवाई कर रही है.

ACB action in Banswara,  bribe demanded for delivery
एसीबी ने 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए डॉक्टर को किया गिरफ्तार.
author img

By

Published : Jun 15, 2022, 6:47 PM IST

बांसवाड़ा. एसीबी की टीम ने दानपुर के सरकारी अस्पताल में कार्रवाई करते हुए (ACB arrests doctor taking bribe in Banswara) एक डॉक्टर को 8000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी ने यह रिश्वत बुधवार दोपहर बाद सरकारी अस्पताल में ली. जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल चिकित्सक के घर व अन्य प्रतिष्ठान की तलाशी ली जा रही है.

मूल रूप से दौसा जिले के रहने वाले डॉ प्रदीप शर्मा के घर पर भी एसीबी की टीम पहुंची है और तलाशी ले रही है. बांसवाड़ा एसीबी के एडिशनल एसपी माधव सिंह सोडा ने बताया कि कानपुर निवासी पीरुलाल ने मंगलवार को एसीबी ऑफिस में शिकायत की. इसमें बताया कि उसकी पत्नी गर्भवती है और प्रसव के लिए दानपुर के डॉक्टर प्रदीप शर्मा 8 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस पर पूरे मामला का सत्यापन कराया गया. जिसमें रुपए मांगने की पुष्टि हो गई. इस पर बुधवार को पीड़ित की ओर से आरोपी डॉ प्रदीप शर्मा को 8000 रुपए की रिश्वत दी. तभी एसीबी ने पकड़ते हुए रिश्वत की राशि बरामद कर ली. डॉ प्रदीप शर्मा इस समय चिकित्सा अधिकारी दानपुर के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात हैं. वे मूल रूप से दौसा जिले के महुआ थाना क्षेत्र के ग्राम पाली के रहने वाले हैं.

पढ़ेंः Kota ACB Action in Jhalawar : एसीबी की कार्रवाई, कनिष्ठ अभियंता को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ा

एडिशनल एसपी ने बताया कि डॉक्टर ने पीड़ित की पत्नी को बांसवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था. इसके बाद पीड़ित को समझाया कि वह अगर 8000 रुपए दे देगा तो महात्मा गांधी अस्पताल में उसकी पत्नी का अच्छी तरीके से उपचार भी करा देंगे. साथ ही कोई राशि भी कहीं पर खर्च नहीं होगी. एसीबी अब इस मामले में अपनी जांच का दायरा महात्मा गांधी अस्पताल तक रखेगी. जिससे यह पता चले कि वहां भी कोई डॉक्टर इस पूरे मामले में लिप्त तो नहीं है. एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही पूछताछ जारी है. वहीं डॉक्टर के बांसवाड़ा और दौसा स्थित आवास की भी तलाशी ली जा रही है.

बांसवाड़ा. एसीबी की टीम ने दानपुर के सरकारी अस्पताल में कार्रवाई करते हुए (ACB arrests doctor taking bribe in Banswara) एक डॉक्टर को 8000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी ने यह रिश्वत बुधवार दोपहर बाद सरकारी अस्पताल में ली. जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल चिकित्सक के घर व अन्य प्रतिष्ठान की तलाशी ली जा रही है.

मूल रूप से दौसा जिले के रहने वाले डॉ प्रदीप शर्मा के घर पर भी एसीबी की टीम पहुंची है और तलाशी ले रही है. बांसवाड़ा एसीबी के एडिशनल एसपी माधव सिंह सोडा ने बताया कि कानपुर निवासी पीरुलाल ने मंगलवार को एसीबी ऑफिस में शिकायत की. इसमें बताया कि उसकी पत्नी गर्भवती है और प्रसव के लिए दानपुर के डॉक्टर प्रदीप शर्मा 8 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस पर पूरे मामला का सत्यापन कराया गया. जिसमें रुपए मांगने की पुष्टि हो गई. इस पर बुधवार को पीड़ित की ओर से आरोपी डॉ प्रदीप शर्मा को 8000 रुपए की रिश्वत दी. तभी एसीबी ने पकड़ते हुए रिश्वत की राशि बरामद कर ली. डॉ प्रदीप शर्मा इस समय चिकित्सा अधिकारी दानपुर के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात हैं. वे मूल रूप से दौसा जिले के महुआ थाना क्षेत्र के ग्राम पाली के रहने वाले हैं.

पढ़ेंः Kota ACB Action in Jhalawar : एसीबी की कार्रवाई, कनिष्ठ अभियंता को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ा

एडिशनल एसपी ने बताया कि डॉक्टर ने पीड़ित की पत्नी को बांसवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था. इसके बाद पीड़ित को समझाया कि वह अगर 8000 रुपए दे देगा तो महात्मा गांधी अस्पताल में उसकी पत्नी का अच्छी तरीके से उपचार भी करा देंगे. साथ ही कोई राशि भी कहीं पर खर्च नहीं होगी. एसीबी अब इस मामले में अपनी जांच का दायरा महात्मा गांधी अस्पताल तक रखेगी. जिससे यह पता चले कि वहां भी कोई डॉक्टर इस पूरे मामले में लिप्त तो नहीं है. एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही पूछताछ जारी है. वहीं डॉक्टर के बांसवाड़ा और दौसा स्थित आवास की भी तलाशी ली जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.