बांसवाड़ा. पुलिस थाने में महिला होमगार्ड से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस आखिरकार हरकत में आ गई और 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ही आरोपी सदर पुलिस थाने में बतौर कांस्टेबल तैनात थे. इस बहुचर्चित प्रकरण में एक कांस्टेबल की भूमिका जांच के दायरे में है.
मामले की जांच कर रहे पुलिस उपाधीक्षक अनिल मीणा ने प्रारंभिक जांच के बाद बुधवार शाम दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. पीड़ित महिला हेड कांस्टेबल ने अपनी शिकायत में एक अन्य कांस्टेबल पर भी आरोप लगाए थे. पुलिस उप अधीक्षक, आरोपित हेड कांस्टेबल की भूमिका को लेकर जांच कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- वंदे भारत मिशनः 3 फ्लाइट से 545 प्रवासी राजस्थानी पहुंचे जयपुर
कोविड-19 के अंतर्गत महिला को होमगार्ड की सदर पुलिस थाने में ड्यूटी लगाई गई थी. महिला होमगार्ड की शिकायत के अनुसार 1 जून को जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत द्वारा सदर पुलिस थाने का निरीक्षण किया जाना था. पीड़िता का आरोप है कि इसकी तैयारियों के दौरान पुलिस निरीक्षक कक्ष में आरोपितों ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी.
पीड़िता ने थाने के ही एक हेड कांस्टेबल पर इस साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया. उसने 3 जून को सदर सीआई बाबूलाल मुरारिया को इस हरकत के बारे में अवगत कराया. आखिरकार सीआई मुरारिया ने 5 जून को उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी और अगले ही दिन एसपी ने कार्रवाई करते हुए दोनों कांस्टेबल को निलंबित कर दिया.
यह भी पढ़ें- खबर का असर: 14 साल से जंजीरों में जकड़े करण सिंह के इलाज और सहायता की प्रक्रिया शुरू
इस बीच हेड कांस्टेबल की भूमिका संदिग्ध बताते हुए महिला होमगार्ड ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष शिकायत की. एसपी द्वारा लिखित में रिपोर्ट पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश पर महिला होमगार्ड आगे आई और पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए जांच शुरू की.