अलवर. अपने एक दिवसीय दौरे पर सदस्यता अभियान के लिए भिवाड़ी पहुचें प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा ने इस बयान से कई निशाने साधते हुए अपनी ही पार्टी को कटघरे में खड़ा कर दिया है.
वही विपक्षी पार्टियों के नेताओ की तुलना तथाकथित धर्मनिरपेक्ष लोग,वोट के भिखारी ,कथित तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले नेताओं से कर दी. वही उनकी पार्टी पर भी किये गए सवाल पर बोलते हुए कहा कि भाजपा ने भी इस पूरे प्रकरण को सही मूमेंट के रूप में नही लिया.मॉब लिंचिंग व गोतस्करी मामले पर बोलते हुए कहा कि जिस क्षेत्र में यह घटना हो उस पूरे थाने को लाइन हाजिर कर देना चाहिए.
पढ़ें:उदयपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, लेखा विभाग के दो अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी
एक बार पूरे थाने को ये सजा मिले तो सभी को ये आभास हो जाएगा कि हम लाइन हाजिर हो जाएंगे. वही समुदाय विशेष शब्द पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग समुदाय विशेष बोलते है लेकिन में मोमडन बोलता हूं.गोरतलब है कि भिवाड़ी के चोपानकी थाना क्षेत्र स्थित फालसा गांव के समीप एक महिला व झिवाना गांव निवासी हरीश जाटव की बाइक से टक्कर हो गई थी.
इस मामले में हरीश जाटव संदिग्ध परिस्थितियों में अधमरा पाया गया था जिसको लेकर परिजनों का आरोप है कि हरीश को घटना से आक्रोशित भीड़ ने लाठी डंडों से जमकर पीटा था जिसकी दिल्ली स्थित सफदरजंग हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी.