अलवर. जिले के मालाखेड़ा थाना पुलिस ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने खारेडा गांव में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. साथ ही बड़ी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया है. पुलिस ने एक आरोपी इस्लामुद्दीन को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी नूरदीन और उसके अन्य साथी मोके पर फरार हो गए. जिनकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है.
डीएसपी सफात खान ने बताया कि, पुलिस की टीम गठित कर मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के खारेड़ा गांव में नूरदीन के मकान में चल रहे अवैध हथियार बनाने के कारखाने पर दबिश दी गई. जहां पर दबिश से पूर्व ही नूरदीन मौके से भागने में कामयाब हो गया. जबकि इस्लामुद्दीन को मौके से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री से बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए हैं. जिनमें देसी कट्टा 315 बोर, देसी बंदूक और अन्य विभिन्न तरह के हथियार हैं. कारतूस के साथ निर्मित और अर्द्ध निर्मित हथियार बरामद किए हैं.
उन्होंने बताया कि, आरोपी के पास के देसी कट्टा, टोपीदार बंदूक, लोहे की रॉड, एक्शन मेकैनिज्म, टोपीदार बंदूक की नाल, बन्दूक और देसी कट्टे के ट्रिगर गार्ड, ट्रिगर बनाने सहित हथियार बनाने के काम आने वाले 26 तरह के औजार बरामद किए हैं. पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
ये पढ़ें: झालावाड़: ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
डीएसपी ने बताया कि पुलिस को गिरफ्तार आरोपी और उसके साथियों के द्वारा लंबे समय से अवैध हथियार बनाने की सूचना मिल रही थी. लेकिन आरोपी बार बार जगह बदल रहे थे. गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने फैक्ट्री पर छापा मार कर इस्लामुद्दीन को गिरफ्तार कर हथियारों का जखीरा को जब्त कर लिया है. हथियार बनाने के लिए काम आने वाले औजारों को भी जब्त किया गया है. वहीं नूरदीन और अन्य लोगों की तलाश जारी है.