ETV Bharat / state

बानसूर में दिल्ली से लौटे गाड़ी मालिक और ड्राइवर दोनों कोरोना संक्रमित - अलवर न्यूज

बानसूर में गुरुवार को दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं दूसरा व्यक्ति पहले पॉजिटिव मरीज का पिकअप ड्राइवर है. दोनों व्यक्ति दिल्ली में किसी पॉजिटिव मरीज से संक्रमित हुए हैं.

bansur news, कोरोना वायरस
बानसूर में दो नए कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : May 1, 2020, 11:26 AM IST

बानसूर (अलवर). बानसूर में गुरुवार सुबह एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला. उसके बाद रात को 9 बजे उस व्यक्ति का पिकअप ड्राइवर भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद प्रशासन ने दोनों पॉजिटव मरीजों के गांव को 1 किमी तक सील कर दिया है. साथ ही दोनों मरीज के संपर्क में आए लोगों की सैंपल जांच के लिए ली जा रही है.

बानसूर में दो नए कोरोना पॉजिटिव

जिले में पिछले 19 दिनों से कोई भी कोरोना पॉजिटिव सामने नहीं आया था लेकिन गुरुवार को बानसूर से दो लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. चैनपुरा में गुरुवार की सुबह एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद रात 9 बजे आई रिपोर्ट में उस कोरोना संक्रमित का ड्राइवर भी संक्रमित मिला है. संक्रमित ड्राइवर कराणा गांव का है और साथ दिल्ली के आजादपुर मंडी में गाड़ी लेकर जाया करता था. जिसके बाद रैंडम सैंपल में दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अलवर में अभी कुल 9 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. जिनमें से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है.आपको बता दें कि अभी तक जिले से अभी तक कुल 3,003 सैंपल जांच के लिए जयपुर भेजे गए हैं. वहीं 5 मरीज ठीक हो चुके हैं. जिले में अब तक 3 एक्टिव केस हैं.

यह भी पढ़ें. Corona Update: बीते 12 घंटों में कोरोना के 33 नए मामले, 3 मरीजों की मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 2617 पर

वहीं सुबह मिले मरीज का परिवार मूल रूप से यूपी के बरेली का रहने वाला है. वह बानसूर के चैनपुरा गांव में किराए पर खेत लेकर सब्जी उगाने का काम करता है. करीब 5 दिन पहले सब्जी बाड़ी वाला व्यक्ति और पिकअप गाड़ी का ड्राइवर दोनों दिल्ली सब्जी के पैसे लेने गए थे, जहां वह किसी पॉजिटिव के संपर्क में आ गया.

बानसूर एसडीएम ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब गांव में कर्फ्यू लगा दिया है और मेडिकल टीम सैंपल लेने में जुटी हुई है. इन दोनों के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों के सैंपल लिए जा रहे हैं. साथ ही गांव कराणा सहित चैनपुरा गांव को 1 किलोमीटर तक सील कर दिया गया है.

बानसूर (अलवर). बानसूर में गुरुवार सुबह एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला. उसके बाद रात को 9 बजे उस व्यक्ति का पिकअप ड्राइवर भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद प्रशासन ने दोनों पॉजिटव मरीजों के गांव को 1 किमी तक सील कर दिया है. साथ ही दोनों मरीज के संपर्क में आए लोगों की सैंपल जांच के लिए ली जा रही है.

बानसूर में दो नए कोरोना पॉजिटिव

जिले में पिछले 19 दिनों से कोई भी कोरोना पॉजिटिव सामने नहीं आया था लेकिन गुरुवार को बानसूर से दो लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. चैनपुरा में गुरुवार की सुबह एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद रात 9 बजे आई रिपोर्ट में उस कोरोना संक्रमित का ड्राइवर भी संक्रमित मिला है. संक्रमित ड्राइवर कराणा गांव का है और साथ दिल्ली के आजादपुर मंडी में गाड़ी लेकर जाया करता था. जिसके बाद रैंडम सैंपल में दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अलवर में अभी कुल 9 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. जिनमें से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है.आपको बता दें कि अभी तक जिले से अभी तक कुल 3,003 सैंपल जांच के लिए जयपुर भेजे गए हैं. वहीं 5 मरीज ठीक हो चुके हैं. जिले में अब तक 3 एक्टिव केस हैं.

यह भी पढ़ें. Corona Update: बीते 12 घंटों में कोरोना के 33 नए मामले, 3 मरीजों की मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 2617 पर

वहीं सुबह मिले मरीज का परिवार मूल रूप से यूपी के बरेली का रहने वाला है. वह बानसूर के चैनपुरा गांव में किराए पर खेत लेकर सब्जी उगाने का काम करता है. करीब 5 दिन पहले सब्जी बाड़ी वाला व्यक्ति और पिकअप गाड़ी का ड्राइवर दोनों दिल्ली सब्जी के पैसे लेने गए थे, जहां वह किसी पॉजिटिव के संपर्क में आ गया.

बानसूर एसडीएम ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब गांव में कर्फ्यू लगा दिया है और मेडिकल टीम सैंपल लेने में जुटी हुई है. इन दोनों के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों के सैंपल लिए जा रहे हैं. साथ ही गांव कराणा सहित चैनपुरा गांव को 1 किलोमीटर तक सील कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.