रामगढ़ (अलवर). जिले के रामगढ़ कस्बे में सिख समुदाय के 10वें गुरु गोविंद सिंह जी की 353वीं जयंती पर शनिवार को सिख संगत की ओर से नगर कीर्तन का आयोजन किया गया. गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा रामगढ़ से गुरु ग्रंथ साहिब की छत्रछाया और पंच प्यारे के सानिध्य में भारी संख्या में मौजूद सिख संगत की ओर से नगर कीर्तन निकाला गया.
बता दें कि ये नगर कीर्तन कस्बे के मुख्य बाजार से होते हुए नौगांवा तिराया, दिल्ली मोड के बाद गोविंदगढ़ मोड और बस स्टैंड से होते हुए वापस गुरुद्वारा पहुंची. इस बीच इस नगर कीर्तन में शामिल युवाओं ने हैरतअंगेज प्रदर्शन किए. वहीं दूसरी तरफ कस्बे के सिख समाज के व्यापारियों सहित सर्व धर्म के लोगों ने अपने प्रतिष्ठानों पर जगह-जगह नगर कीर्तन में शामिल सिख संगत का स्वागत कर अल्पाहार दिया.
पढ़ें- अलवर: प्रमुख पार्टियों के चुनाव चिन्ह के बगैर मैदान में उतरेंगे पंच-सरपंच पद के प्रत्याशी
गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा रामगढ़ कमेटी और प्रधान डॉ. अजायब सिंह के अनुसार प्रकाश पर्व के शुभ आगमन से पूर्व विगत 21 दिसंबर से कस्बे में सिख संगत की ओर से गाजे-बाजे के साथ प्रभातफेरी का आयोजन किया जा रहा था. शुक्रवार को गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा रामगढ़ में अखंड पाठ रखा गया. जिस का रविवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ समापन होगा. गुरुद्वारे में रविवार को ही भव्य कीर्तन दरबार सजेगा, जिसमें पटियाला, दिल्ली और अलवर सहित क्षेत्रीय रागी जत्थें अपनी वाणी से गुरु का गुणगान करेंगे और कथा वाचन भी करेंगे.
पढ़ें- मुंडावर में पुलिस का अभियान, चेकिंग के दौरान बिना नंबर के 6 ट्रैक्टर पकड़े
वहीं, इस तीन दिवसीय प्रकाशोत्सव पर्व पर भव्य लाइटिंग से सुसज्जित गुरुद्वारा रामगढ़ में रविवार को ही भोग के बाद अटूट लंगर बरसेगा. इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी प्रधान डॉ. अजय सिंह, जसवीर सिंह, सतवीर सिंह, गुरप्रीत सिंह, सुखविंदर सिंह, सतनाम सिंह, विक्रमजीत सिंह, लक्खा सिंह, मनप्रीत सिंह, इकबाल सिंह और सुमेर सिंह सहित रामगढ़ के ग्रामीण इलाकों से भारी संख्या में सिख संगत नगर कीर्तन में शामिल रही.