अलवर. शहर के एनईबी थाना क्षेत्र अंतर्गत शिक्षक कॉलोनी खुदनपुरी में जिले के रोजगार कार्यालय में कार्यरत एलडीसी ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. परिजनों ने इस घटना की सूचना एनईबी थाना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंखे से नीचे उतारा और अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी ले गई.
शहर के एनईबी थाने के सहायक उप निरीक्षक भूषण कुमार ने बताया कि मृतक राम किशन बेरवा जोधपुर रोजगार कार्यालय में एलडीसी पद पर कार्यरत था और वो बीमारी के चलते काफी दिनों से डिप्रेशन में था. राम किशन शनिवार और रविवार 2 दिन की छुट्टी पर अलवर अपने घर आया था. जहां उसने अपने घर में रविवार शाम फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
ये भी पढ़ेंः खबर का असरः ETV भारत पर खबर प्रकाशित होने के बाद शव की शिनाख्त, नयाबास सर्किल का रहने वाला था मृतक
वहीं, पुलिस रविवार शाम को ही मृतक के शव को राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में ले गई थी. जहां, सोमवार दोपहर को परिजनों के आने के बाद मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. फिलहाल, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.