अलवर. जिले के सबसे बड़े राजीव गांधी सामान्य अस्पताल का रविवार को मंत्री टीकाराम जूली और पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने निरीक्षण किया और मरीजों से अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली गई. इस दौरान अस्पताल में सफाई और पानी की सबसे बड़ी समस्या सामने आई. इसके अलावा अस्पताल में मरीजों की संख्या को देखते हुए डॉक्टर और स्टाफ नहीं होने की भी शिकायत सामने आई.
आपको बता दें कि आज पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह और राजस्थान के श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कई जगहों का निरीक्षण किया. इनमें सबसे पहले मिनी सचिवालय का निरीक्षण किया और फिर उसके बाद सीधे अलवर के सामान्य चिकित्सालय, महिला चिकित्सालय और शिशु चिकित्सालय का निरीक्षण किया. भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि अस्पताल जितना बड़ा है उतने डॉक्टर उपलब्ध नहीं है. लेकिन मैं मंत्री टीकाराम जूली जी से बात करके यहां ज्यादा से ज्यादा डॉक्टर और सुविधाएं उपलब्ध कराने की कोशिश करूंगा. क्योंकि अलवर का सामान्य चिकित्सालय में अलवर के लोग ही इलाज कराने के लिए नहीं आते. यहां आस-पास के राज्यों के भी मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं.
मीडिया से बात करते हुए जितेंद्र सिंह ने बताया कि आज मंत्री टीकाराम जूली के साथ उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि अलवर के सामान्य चिकित्सालय में अलवर से और बाहर हरियाणा, उत्तर प्रदेश और भरतपुर जिले से भी बड़ी संख्या में मरीज आते हैं. इसलिए इस अस्पताल का जितना विस्तार होना चाहिए उतना विस्तार नहीं हुआ है. लेकिन अब अलवर जिले की बड़ी-बड़ी कंपनियों से सीएसआर का पैसा खर्च करवाने के लिए प्रयास किए जाएंगे. जिससे अलवर की जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया हो सकेगी.