अलवर. शहर के कोतवाली थाना में एक समाज के लोग जमीन बेचने का एक मामला लेकर पहुंच गए. इन लोगों का कहना है कि उनके समाज ने जमीन बेच रही महिला के दादा को रहने के लिए जगह दी थी, जगह समाज की है लेकिन महिला और उसका पति इसे बेचने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने महिला को पाबंद करने की मांग की.
समाज के लोगों ने पत्र देकर जमीन नहीं बेचने के लिए महिला को पाबंद करने की मांग की है. स्थानीय महिला संतरा कोली ने बताया कि अखेपुरा में कोली कुएं के पास समाज के लोगों ने रेबड़िया कोली को यह जमीन 60 साल पहले दी थी. रेबडिया बहुत गरीब था और उसके पास रहने के लिए जगह नहीं थी. उसकी मौत के बाद उस जमीन पर उसकी पोती लाली रह रही है. लाली जमीन का सौदा करना चाहती है. इस पर समाज के लोगों ने एतराज किया है.
उग्र लोगों ने कहा कि लाली इस जमीन पर रह सकती है, रहने के लिए मकान भी समाज ही बनाकर दे देगा, लेकिन जमीन का सौदा समाज को मंजूर नहीं है.
पढ़ें: कांग्रेस विधायक का विवादित बयान, कहा- BJP ने अनपढ़ जनता को गुमराह किया, इसलिए हम हारे
स्थानीय शुभम कोली ने बताया कि समाज की जमीन को किसी भी हालत में बेचने नहीं देंगे, क्योंकि यह समाज की जमीन है.