ETV Bharat / state

अलवर: दान में मिली जमीन को बेचने की फिराक में थी महिला...समाज के लोग पहुंचे थाने, पाबंद करने की मांग - Case of selling by granddaughter in alwar

अलवर में दान में दी गई एक जमीन को लेकर थाने में खूब हंगामा हुआ. समाज के लोगों का कहना था कि 60 साल पहले एक गरीब को रहने के लिए जगह दी गई थी. दान में मिली उसी जमीन को अब तीसरी पीढ़ी की महिला बेचना चाहती है. समाज के लोगों ने पुलिस को पत्र लिखकर महिला को पाबंद करने की मांग की है.

अलवर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, alwar news
दान में मिली जमीन को बेचने का आरोप
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 8:19 PM IST

अलवर. शहर के कोतवाली थाना में एक समाज के लोग जमीन बेचने का एक मामला लेकर पहुंच गए. इन लोगों का कहना है कि उनके समाज ने जमीन बेच रही महिला के दादा को रहने के लिए जगह दी थी, जगह समाज की है लेकिन महिला और उसका पति इसे बेचने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने महिला को पाबंद करने की मांग की.

दान में मिली जमीन को बेचने का आरोप

समाज के लोगों ने पत्र देकर जमीन नहीं बेचने के लिए महिला को पाबंद करने की मांग की है. स्थानीय महिला संतरा कोली ने बताया कि अखेपुरा में कोली कुएं के पास समाज के लोगों ने रेबड़िया कोली को यह जमीन 60 साल पहले दी थी. रेबडिया बहुत गरीब था और उसके पास रहने के लिए जगह नहीं थी. उसकी मौत के बाद उस जमीन पर उसकी पोती लाली रह रही है. लाली जमीन का सौदा करना चाहती है. इस पर समाज के लोगों ने एतराज किया है.

उग्र लोगों ने कहा कि लाली इस जमीन पर रह सकती है, रहने के लिए मकान भी समाज ही बनाकर दे देगा, लेकिन जमीन का सौदा समाज को मंजूर नहीं है.

पढ़ें: कांग्रेस विधायक का विवादित बयान, कहा- BJP ने अनपढ़ जनता को गुमराह किया, इसलिए हम हारे

स्थानीय शुभम कोली ने बताया कि समाज की जमीन को किसी भी हालत में बेचने नहीं देंगे, क्योंकि यह समाज की जमीन है.

अलवर. शहर के कोतवाली थाना में एक समाज के लोग जमीन बेचने का एक मामला लेकर पहुंच गए. इन लोगों का कहना है कि उनके समाज ने जमीन बेच रही महिला के दादा को रहने के लिए जगह दी थी, जगह समाज की है लेकिन महिला और उसका पति इसे बेचने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने महिला को पाबंद करने की मांग की.

दान में मिली जमीन को बेचने का आरोप

समाज के लोगों ने पत्र देकर जमीन नहीं बेचने के लिए महिला को पाबंद करने की मांग की है. स्थानीय महिला संतरा कोली ने बताया कि अखेपुरा में कोली कुएं के पास समाज के लोगों ने रेबड़िया कोली को यह जमीन 60 साल पहले दी थी. रेबडिया बहुत गरीब था और उसके पास रहने के लिए जगह नहीं थी. उसकी मौत के बाद उस जमीन पर उसकी पोती लाली रह रही है. लाली जमीन का सौदा करना चाहती है. इस पर समाज के लोगों ने एतराज किया है.

उग्र लोगों ने कहा कि लाली इस जमीन पर रह सकती है, रहने के लिए मकान भी समाज ही बनाकर दे देगा, लेकिन जमीन का सौदा समाज को मंजूर नहीं है.

पढ़ें: कांग्रेस विधायक का विवादित बयान, कहा- BJP ने अनपढ़ जनता को गुमराह किया, इसलिए हम हारे

स्थानीय शुभम कोली ने बताया कि समाज की जमीन को किसी भी हालत में बेचने नहीं देंगे, क्योंकि यह समाज की जमीन है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.