भिवाड़ी (अलवर). जिले के यूआईटी थाना अंतर्गत खिजरपुर के पास नाले में एक अज्ञात महिला का कई टुकड़ों में विभाजित शव मिलने से सनसनी फैल गई. इस सूचना के बाद भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि सूचना के बाद घटनास्थल का जायजा लिया गया और जानकारी हासिल की. प्रथम दृष्टया देखने में यह 5-7 दिन पुराना शव लगता है, जो तीन चार टुकड़ों में है. यह महिला का शव है. हत्या कहीं बाहर की गई है और अपने अपराध को छुपाने के लिए आरोपियों ने शव को भिवाड़ी इलाके में डिस्पोजल किया है.
पढ़ें- संबंध बनाने का दबाव डालने पर पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, कटर से शव के टुकड़े कर फेंकी लाश
उन्होंने बताया कि मौके पर साइबर एक्सपर्ट और एमओबी टीमों को बुलाया गया है. वह भी साक्ष्य जुटाने के प्रयास कर रहे हैं. जैसे-जैसे अनुसंधान आगे बढ़ता जाएगा. वैसे-वैसे इस मामले में कोई नया क्लू मिलेगा. उन्होंने बताया कि अलवर जिले सहित पड़ोसी राज्यों से विगत 15 दिन में लापता महिलाओं की जानकारी जुटाई जा रही है, क्योंकि पूरी तरह प्रतीत होता है कि इस महिला की हत्या कहीं बाहर की गई है और शव को यहां लाकर रखा गया है.