अजमेर. सोमवार सुबह सेशन कोर्ट परिसर में कोर्ट एडीजे 3 में आग लगने से अदालत परिसर में हड़कंप समझ गया था. मीटर बॉक्स में आग लगने से पूरी वायरिंग जलकर राख हो गई. इस पर अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई.
अग्निशमन ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक मीटर पूरा फुट चुका था और धू-धू कर जल रहा था जिस से आधे कोर्ट परिसर में बिजली गुल हो गई वही कोर्ट परिसर मैं ज्यादा लोग उस समय मौजूद नहीं थे वरना कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था. मौके पर मौजूद वकील हरि सिंह गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि स्विच जलने से आधे कोर्ट परिसर की बिजली को बंद कर दिया गया है. जिससे अदालतों में कामकाज प्रभावित हो रहा है. वहीं सेशन न्यायालय में आदि बिल्डिंग में लाइट के लिय ट्रांसमीटर जलकर खाक हो चुका है.
पढे़ें- जोधपुर-रामदेवरा-जोधपुर और जोधपुर-मारवाड़-जोधपुर मेला स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन रद्द
टाटा पावर के अधिक लोड होने के चलते ट्रांसमीटर जलकर खाक हो गया वही प्रथम दृष्टया यही माना जा रहा है कि मीटर पर अधिक भार होने के चलते मीटर लोड सहन नहीं कर पाया जिसके चलते उसमें आग लग गई मौका रहते हालात पर काबू पा लिया गया था. जहां उन्होंने बताया कि टाटा पावर की गलती के चलते यह हादसा हुआ है.