ETV Bharat / state

अजमेर दरगाह के आस्ताना में लगे जैमर, अब वीडियो कॉलिंग और लाइव नहीं कर सकेंगे जायरीन

अजमेर दरगाह पर स्थित अस्ताना पर अब जायरीन वीडियो कॉलिंग नहीं कर पाएंगे. आस्ताना शरीफ से लाइव करने का ट्रेंड शुरू हो गया था. जिससे परेशान होकर यहां जैमर लगा दिया गया है.

Rajasthan news, अजमेर दरगाह
अजमेर दरगाह के अस्ताना पर लगा जैमर
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 10:47 AM IST

अजमेर. सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह स्थित अस्ताना शरीफ से सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारण या वीडियो कॉलिंग नहीं की जा सकेगी. नौजवान खाद इमो की पहल पर अंजुमन ने यहां जैमर लगवा दिए हैं. इससे आस्ताना के आसपास मोबाइल का नेटवर्क भी बंद रहेगा.

अजमेर दरगाह के अस्ताना पर लगा जैमर

लॉकडाउन और उसके बाद आस्ताना शरीफ से लाइव करने का अब ट्रेंड धीरे-धीरे शुरू हो गया था. बता दें कई जायरीन आकर अपने गांव शहर या घरवालों को वीडियो कॉलिंग या सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव दर्शन कराने लगे थे. जिसके बाद यहां पर जैमर लगा दिया गया है.

भीड़-भाड़ से भी बचा जा सकेगा

वहीं जैमर लगाने को लेकर दरगाह खादिम नफीस मियां चिश्ती ने बताया कि लाइव या वीडियो कॉलिंग करने वाले काफी देर तक आशना शरीफ में रुके रहते हैं. जिससे आस्ताना शरीफ में काफी भीड़ हो जाती है. जिससे शोर भी बहुत होता है और अस्ताना में परेशानी होती है.

यह भी पढ़ें. अजमेर दरगाह के पास युवक की लातों से धुनाई, VIDEO VIRAL

जैमर लगने से अकीदतमंदो को भी शांत वातावरण मिल पाएगा. आस्ताने से कोई लाइव या व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग भी नहीं कर पाएगा. जिससे आस्ताना शरीफ के जायरीनों की भीड़ भी इकट्ठा नहीं होगी.

अजमेर. सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह स्थित अस्ताना शरीफ से सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारण या वीडियो कॉलिंग नहीं की जा सकेगी. नौजवान खाद इमो की पहल पर अंजुमन ने यहां जैमर लगवा दिए हैं. इससे आस्ताना के आसपास मोबाइल का नेटवर्क भी बंद रहेगा.

अजमेर दरगाह के अस्ताना पर लगा जैमर

लॉकडाउन और उसके बाद आस्ताना शरीफ से लाइव करने का अब ट्रेंड धीरे-धीरे शुरू हो गया था. बता दें कई जायरीन आकर अपने गांव शहर या घरवालों को वीडियो कॉलिंग या सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव दर्शन कराने लगे थे. जिसके बाद यहां पर जैमर लगा दिया गया है.

भीड़-भाड़ से भी बचा जा सकेगा

वहीं जैमर लगाने को लेकर दरगाह खादिम नफीस मियां चिश्ती ने बताया कि लाइव या वीडियो कॉलिंग करने वाले काफी देर तक आशना शरीफ में रुके रहते हैं. जिससे आस्ताना शरीफ में काफी भीड़ हो जाती है. जिससे शोर भी बहुत होता है और अस्ताना में परेशानी होती है.

यह भी पढ़ें. अजमेर दरगाह के पास युवक की लातों से धुनाई, VIDEO VIRAL

जैमर लगने से अकीदतमंदो को भी शांत वातावरण मिल पाएगा. आस्ताने से कोई लाइव या व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग भी नहीं कर पाएगा. जिससे आस्ताना शरीफ के जायरीनों की भीड़ भी इकट्ठा नहीं होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.