अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आगामी दिनों में होने वाली चार भर्ती परीक्षाओं को निरस्त किया है. परीक्षा निरस्त होने की वजह एमबीसी और वीडब्ल्यूएस आरक्षण है. जिसका लाभ सरकार अभ्यर्थियों को देना चाहती है, लिहाजा आयोग ने सिरे से अभ्यर्थियों से आवेदन मांगेगा.
लोक सेवा आयोग ने चार भर्ती परीक्षाएं स्थगित की हैं. इसमें स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2018 भी सम्मिलित हैं. परीक्षा का आयोजन 15 से 25 जुलाई तक होना था. वहीं फिजियोथैरेपिस्ट भर्ती परीक्षा 30 जुलाई को होनी थी. प्राध्यापक भर्ती परीक्षा संस्कृत शिक्षा विभाग का आयोजन 6 से 9 अगस्त को होना था. वहीं सहायक वन संरक्षक एवं रेंज प्रथम ग्रेड प्रतियोगी परीक्षा 2018 का आयोजन 28 से 5 अगस्त तक होना था.
इन परीक्षाओं में एमबीसी और वीडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को शामिल किया जाना है. लिहाजा एमबीसी और वीडब्ल्यूएस आरक्षण का लाभ अभ्यार्थियों को दिए जाने के उद्देश्य से सरकार की मंशा के अनुरूप आयोग अब इन चार परीक्षाओं के लिए नए सिरे से आवेदन मांगेगा. हालांकि आयोग ने परीक्षा निरस्त करने के साथ ही इन चार परीक्षाओं के लिए नए सिरे से आवेदन मांगने की तिथि घोषित नहीं की है.