ETV Bharat / state

Special: राम भरोसे 'रावण' निर्माण...कारीगर बोले- नहीं बिके तो होगा बड़ा नुकसान

author img

By

Published : Oct 23, 2020, 1:07 PM IST

राजस्थान में इस बार कोरोना के कारण रावण दहन नहीं हो पाएगा. ऐसे में गली-मोहल्लों में छोटे स्तर पर रावण दहन होगा या नहीं, इस पर संशय है, लेकिन पुतला कारीगर कुछ उम्मीदों के साथ पुतला बना रहे हैं. जबकि हालातों और सरकारी गाइडलाइन को देखते हुए कमाई होगी या नहीं, ये राम भरोसे ही है. अजमेर से दिखिये ये रिपोर्ट...

अजमेर में दशहरा महोत्सव,  Ajmer news
पुतला कारीगरों पर मंडरा रहा संकट

अजमेर. हर त्योहार की तरह कोरोना ने रावण दहन पर भी असर डाला है. दशहरे से पहले बाजारों में और लोगों के चेहरों पर जो रौनक देखी जाती थी, इस बार वह गायब है. पिछले साल विजयादशमी पर बारिश हो गई थी. वहीं, इस साल कोरोना ने रावण के पुतले बनाने वाले कारीगरों के सामने मुश्किल खड़ी कर दी है.

पुतला कारीगरों पर मंडरा रहा संकट...

अजमेर में विजयादशमी के लिए छोटे कामगारों ने राम भरोसे रावण बनाने का काम शुरू कर दिया है. पिछले साल बारिश ने इन कामगारों को नुकसान में डाल दिया था. वहीं, इस बार कोरोना महामारी की वजह से इनके बनाए रावण बिकेंगे या नहीं, यह भी नहीं कहा जा सकता, लेकिन इतना जरूर है कि विनाश के भय से निर्माण नहीं रुकता है. उसी तरह इन कामगारों को महामारी काल में राम के भरोसे बनाए गए रावण बिकने की उम्मीद है.

अजमेर में दशहरा महोत्सव,  Ajmer news
मैदान में पड़े पुतलों के ढांचे...

कोरोना महामारी से गाज सबसे ज्यादा छोटे कामगारों को उठानी पड़ रही है. विजयादशमी नजदीक है. अजमेर नगर निगम पटेल स्टेडियम में इस बार दशहरा मोहत्सव नहीं मनाएगा. वहीं, रावण दहन भी नहीं होगा, लेकिन शहर और गांवों में गली-मोहल्लों में छोटे रावण इस बार दहन होंगे. इसको लेकर भी संशय की स्थिति बनी हुई है.

पिछले साल की भरपाई पूरी होने पर भी संशय...

अजमेर के पीसांगन से एक दर्जन परिवार हर साल आकर अजमेर में खुले आसमान के नीचे गुजर बसर कर रावण बना कर बेचते आए हैं. पिछले साल बारिश की वजह से उनके रावण खराब हो गए थे और उन्हें काफी नुकसान हुआ था. इस बार हिम्मत कर यह गरीब कामगार कमाई के लिए शहर में जगह-जगह रावण बना रहे हैं.

यह भी पढ़ें. Special: पुतला कारीगरों की कमाई पर संकट...सता रहा 'राक्षस' का डर

एक कामगार बताते हैं कि सालभर छापरी बनाकर बेचते हैं तो इससे कुछ गुजारा हो जाता है, लेकिन विजय दशमी के लिए रावण बनाकर बेचना उनका मुख्य पेशा है. उन्होंने बताया कि 250 छोटे आकार के रावण उन्होंने बनाए हैं. उम्मीद है कि पिछले वर्ष के नुकसान की भरपाई और कुछ कमाई इस बार हो जाएगी.

कर्ज लिया पर अभी तक एक ऑर्डर नहीं...

एक महिला कामगार जमना ने बताया कि पिछले साल हुए नुकसान की वजह से इस बार रावण बनाने के काम में आने वाली सामग्री के लिए उन्होंने कर्जा लिया. राम के भरोसे रावण बनाने का काम शुरू किया है. हालांकि, अभी तक एक भी ऑर्डर नहीं मिला है.

अजमेर में दशहरा महोत्सव,  Ajmer news
पुतला निर्माण में जुटे कारीगर...

महामारी की वजह से छोटे रावण बनाए जा रहे हैं, जिससे गली-मोहल्लों में लोग इनका दहन कर सके. उन्होंने बताया कि रावण का पुतला बनाने के अलावा उनके पास और कोई काम ही नहीं है. इस बार भी रावण नहीं दिखे तो उन्हें बड़ा नुकसान हो जाएगा. हालातों से लड़ रहे इन छोटे कामगारों की उम्मीद लोगों से टिकी हुई है. हमें उम्मीद है कि विजयादशमी पर हर साल की भांति रावण दहन जरूर होगा.

अजमेर. हर त्योहार की तरह कोरोना ने रावण दहन पर भी असर डाला है. दशहरे से पहले बाजारों में और लोगों के चेहरों पर जो रौनक देखी जाती थी, इस बार वह गायब है. पिछले साल विजयादशमी पर बारिश हो गई थी. वहीं, इस साल कोरोना ने रावण के पुतले बनाने वाले कारीगरों के सामने मुश्किल खड़ी कर दी है.

पुतला कारीगरों पर मंडरा रहा संकट...

अजमेर में विजयादशमी के लिए छोटे कामगारों ने राम भरोसे रावण बनाने का काम शुरू कर दिया है. पिछले साल बारिश ने इन कामगारों को नुकसान में डाल दिया था. वहीं, इस बार कोरोना महामारी की वजह से इनके बनाए रावण बिकेंगे या नहीं, यह भी नहीं कहा जा सकता, लेकिन इतना जरूर है कि विनाश के भय से निर्माण नहीं रुकता है. उसी तरह इन कामगारों को महामारी काल में राम के भरोसे बनाए गए रावण बिकने की उम्मीद है.

अजमेर में दशहरा महोत्सव,  Ajmer news
मैदान में पड़े पुतलों के ढांचे...

कोरोना महामारी से गाज सबसे ज्यादा छोटे कामगारों को उठानी पड़ रही है. विजयादशमी नजदीक है. अजमेर नगर निगम पटेल स्टेडियम में इस बार दशहरा मोहत्सव नहीं मनाएगा. वहीं, रावण दहन भी नहीं होगा, लेकिन शहर और गांवों में गली-मोहल्लों में छोटे रावण इस बार दहन होंगे. इसको लेकर भी संशय की स्थिति बनी हुई है.

पिछले साल की भरपाई पूरी होने पर भी संशय...

अजमेर के पीसांगन से एक दर्जन परिवार हर साल आकर अजमेर में खुले आसमान के नीचे गुजर बसर कर रावण बना कर बेचते आए हैं. पिछले साल बारिश की वजह से उनके रावण खराब हो गए थे और उन्हें काफी नुकसान हुआ था. इस बार हिम्मत कर यह गरीब कामगार कमाई के लिए शहर में जगह-जगह रावण बना रहे हैं.

यह भी पढ़ें. Special: पुतला कारीगरों की कमाई पर संकट...सता रहा 'राक्षस' का डर

एक कामगार बताते हैं कि सालभर छापरी बनाकर बेचते हैं तो इससे कुछ गुजारा हो जाता है, लेकिन विजय दशमी के लिए रावण बनाकर बेचना उनका मुख्य पेशा है. उन्होंने बताया कि 250 छोटे आकार के रावण उन्होंने बनाए हैं. उम्मीद है कि पिछले वर्ष के नुकसान की भरपाई और कुछ कमाई इस बार हो जाएगी.

कर्ज लिया पर अभी तक एक ऑर्डर नहीं...

एक महिला कामगार जमना ने बताया कि पिछले साल हुए नुकसान की वजह से इस बार रावण बनाने के काम में आने वाली सामग्री के लिए उन्होंने कर्जा लिया. राम के भरोसे रावण बनाने का काम शुरू किया है. हालांकि, अभी तक एक भी ऑर्डर नहीं मिला है.

अजमेर में दशहरा महोत्सव,  Ajmer news
पुतला निर्माण में जुटे कारीगर...

महामारी की वजह से छोटे रावण बनाए जा रहे हैं, जिससे गली-मोहल्लों में लोग इनका दहन कर सके. उन्होंने बताया कि रावण का पुतला बनाने के अलावा उनके पास और कोई काम ही नहीं है. इस बार भी रावण नहीं दिखे तो उन्हें बड़ा नुकसान हो जाएगा. हालातों से लड़ रहे इन छोटे कामगारों की उम्मीद लोगों से टिकी हुई है. हमें उम्मीद है कि विजयादशमी पर हर साल की भांति रावण दहन जरूर होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.